अब कोटेदार भी सीएससी के तरह बनायेगें ईस्टांप सहित जाति,आय एंव मूल प्रमाण पत्र
बैंकिग का कार्य भी कर सकेगें कोटेदार
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आज सीएम योगी आदित्यनाथ ने कोटेदारों के लाभांश में 20 रुपये प्रति कुतंल की वृद्धि की है इसके अलावा कोटेदारों को खाद्यान्न वितरण के साथ-साथ सीएससी का काम भी दिया गया।
आपको बतादें कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने कोटेदारों के लाभांश में 70 रुपये प्रति कुतंल से 90 रुपये प्रति कंुतल यानी 20 रुपये प्रति कुतंल की वृद्धि की है। इसके अलावा कोटेदारों को खाद्यान्न वितरण के साथ-साथ सीएससी के रुप में मूल,जाति आय के साथ-साथ ईस्टांप एंव बैकिंग का कार्य भी दे दिया गया है।