फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनाअंतर्गत पोर्टल में भूलेख अंकन कराये जाने के चलते विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें पीएम किसान सम्मान निधि से सम्बन्धित आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
इस अवसर पर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने कहा कि शासन के निर्देशानुसार पीएम किसान योजनाअंतर्गत समस्त कृषकों के भूमि का विवरण केन्द्र सरकार की बेवसाइट पर अपलोड किया जाएगा। जिससे भूमिहीन कृषकों का चिन्हीकरण कर उनकी किस्तों को रोका जा सके एंव पूर्व में प्राप्त समस्त किस्तों की वसूली की जा सके। उक्त सत्यापन में मृतक पाये जाने वाले कृषकों को चिन्हीकृत किया जाए। मृत्यु के उपरांत प्राप्त हुई किस्तों की भी वसूली की जाए,ताकि योजना के पात्र कृषकों को योजना का समय से लाभ प्रदान किया जा सके।
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …