भूमिहीन कृषकों से होगी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की वसूली

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनाअंतर्गत पोर्टल में भूलेख अंकन कराये जाने के चलते विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें पीएम किसान सम्मान निधि से सम्बन्धित आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
इस अवसर पर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने कहा कि शासन के निर्देशानुसार पीएम किसान योजनाअंतर्गत समस्त कृषकों के भूमि का विवरण केन्द्र सरकार की बेवसाइट पर अपलोड किया जाएगा। जिससे भूमिहीन कृषकों का चिन्हीकरण कर उनकी किस्तों को रोका जा सके एंव पूर्व में प्राप्त समस्त किस्तों की वसूली की जा सके। उक्त सत्यापन में मृतक पाये जाने वाले कृषकों को चिन्हीकृत किया जाए। मृत्यु के उपरांत प्राप्त हुई किस्तों की भी वसूली की जाए,ताकि योजना के पात्र कृषकों को योजना का समय से लाभ प्रदान किया जा सके।

Check Also

हाईवे पर लगाए गए रिफ्लेक्टर साइन बोर्ड : सड़क सुरक्षा के प्रति पुलिस की सराहनीय पहल

फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो)। सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और रात्रिकालीन समय में दृश्यता बढ़ाने के उद्देश्य …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *