लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो) पुलिस अधीछक के धर पकड़ अभियान को सफल बनाते हुए कायमगंज पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 213 / 22 धारा 379 आईपीसी से संबंधित ग्राम बक्सा में दिनांक 13/05/ 2022 को चोरी हुई ट्राली के संबंध में दिनांक 22 /06/ 2022 को श्याम सिंह पुत्र गेंदन लाल निवासी ग्राम बक्सा थाना कोतवाली कायमगंज द्वारा अभियोग पंजीकृत कराया गया था तलाश के दौरान मय ट्राली के 2 चोर जिनके नाम ओमवीर पुत्र फूल सिंह निवासी तोसैया किसानन थाना जसरथपुर जनपद एटा एवं रजत पुत्र वीरेंद्र सिंह निवासी बक्सा थाना कोतवाली कायमगंज को चोरी की गई ट्रॉली के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ओमवीर रजत का चचेरा बहनोई है जो कि रजत के गांव बुक्सा में गेहूं काटने के लिए अपना ट्रैक्टर चलाता था इसी दौरान रजत व ओमबीर ने चोरी करने की योजना बनाई थी
