डीएम के पहले निरीक्षण में ही खुली बेसिक शिक्षा के स्तर की पोल

आशीर्वाद और ऋषि शब्द भी सही नही लिख पाए इंग्लिश मीडियम स्कूल के बच्चे

सुधार के लिए डीएम ने दिया एक सप्ताह का समय

बृजेश चतुर्वेदी

कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने इंगलिश मीडियम प्राथमिक विद्यालय फगुहा एवं  प्राथमिक विद्यालय भुगैतापुर का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान प्राथमिक विद्यालय भुगैतापुर में प्रातः काल 08:00 बजे पहुंचे और बताया गया कि विद्यालय में प्रधानाचार्य, 03 सहायक अध्यापक व एक शिक्षामित्र की तैनाती है।प्राथमिक विद्यालय भुगैतापुर में कुल 138 छात्र-छात्रायें पंजीकृत है जिसके सापेक्ष केवल 90 छात्र-छात्रायें ही उपस्थित पाये गये। इस अवसर पर उन्होंने साफ-सफाई व्यवस्था देखी तथा निर्देश दिए कि विद्यालय में नियमित  साफ-सफाई कराई जाए। कहा कि विद्यालय में साफ सफाई व्यवस्था पर  विशेष ध्यान दिया जाए। विद्यालय के कक्षा 5 के छात्र-छात्राओं से “गुणा” के बारे जानकारी की गई तो पाया गया कि तो अंको का गुणा  एक बच्चे के अलावा कोई नहीं कर सका। जानकारी की गयी तो पाया गया कि दो कक्षा 03 के बच्चों के अंग्रेजी ज्ञान को और अधिक सुधारने की आवश्यकता है।

श्री शुक्ल ने इंगलिश मीडियम प्राथमिक विद्यालय फगुहा  का निरीक्षण प्रातः काल 08:45 बजे पर किया। इस विद्यालय में 01 प्रधानाचार्य, 06 सहायक अध्यापकों की तैनाती है। निरीक्षण के समय विद्यालय खुला पाया गया एवं सभी शिक्षक उपस्थित थे। विद्यालय में कुल 231 छात्र-छात्रायें पंजीकृत है जिसके सापेक्ष केवल 190 छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे जोकि सन्तोषजनक है। विद्यालय के कक्षा-5 के बच्चों से गणित का प्रश्न पूछे जाने पर उनके द्वारा समुचित उत्तर दिया गया, परन्तु कक्षा-4 के बच्चों से “ऋषि” एवं “आशीर्वाद” शब्द लिखने को कहा गया तो केवल एक बालिका ही “ऋषि शब्द लिख पायी तथा “आशीर्वाद” शब्द कोई बच्चा सही-सही नहीं लिख पाया। 

इस मौके पर निर्देश दिए गए कि प्राथमिक विद्यालय भुगैतापुर में ए०आर०पी० की अतिरिक्त ड्यूटी लगाकर बच्चों के गणित ज्ञान को सुधारा जाये। इसी प्रकार इंगलिश मीडियम प्राथमिक विद्यालय फगुहा में कक्षा 4 के बच्चों की हिन्दी को और सुधारने की आवश्यकता है। उपरोक्त के सम्बंध में जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से एक सप्ताह के अंदर अनुपालन आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है।

Check Also

बाजारीकरण की भेंट चढ़े हमारे सामाजिक त्यौहार

हिंदुस्तान त्योहारों का देश है। त्यौहार हमको सामाजिक और संस्कारिक रूप से जोड़ने का काम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *