किसानो की समस्या समय से निस्तारित करने का वादा
बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) जनपदीय खरीफ उत्पादकता गोष्ठी का तिर्वा विधायक कैलाश सिंह राजपूत ने फीता काटकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल ने कहा कि किसानों की समस्याओं का ससमय निस्तारण शासन की शीर्ष प्राथमिकता है और प्रशासन सरकारी सुविधाओं को कृषकों के द्वार तक पहुँचाने के लिए दृढ़ संकल्पित है।
आज विकास भवन सभागार में जनपदीय खरीद उत्पादकता गोष्ठी का आयोजन हुआ। गोष्ठी का शुभारंभ विधायक कैलाश राजपूत एवं जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल, ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया।
विधायक राजपूत ने कहा कि सरकार किसानों के चेहरे पर मुस्कान लाने, उनके हितों को संरक्षित करने के लिए नित नए कदम उठा रही है। किसानों की समस्याओं का निराकरण कराने के लिए केंद्र व प्रदेश सरकार पूरी तत्परता के साथ काम कर रही। उन्होंने मौजूद किसानों को शुभकामनाएं देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
जिलाधिकारी श्री शुक्ल ने कहा कि किसानों की समस्याओं का ससमय निस्तारण शासन की शीर्ष प्राथमिकता है। शासन कृषकों के कल्याणार्थ बहुत से कार्यक्रम संचालित कर रहा है। उन्होनें कहा कि शासन सरकारी सुविधाओं को कृषकों के द्वार तक पहुँचाने के लिए दृढ़ संकल्पित है। उन्होंने कहा कि जनपद में एफपीओ की संख्या लगभग 300 होनी चाहिए, जिससे ज्यादा से ज्यादा किसान भाईयों को सीधा लाभ मिल सके। उन्होनें कहा कि जनपद में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि पाने वाले किसान ससमय अपनी ई-केवाईसी कराना सुनिश्चित करें, उन्होनें कहा कि जनपद में 68 प्रतिशत किसानों द्वारा ई-केवाईसी करवा ली गई है, ऐसे किसानों को किश्त मिल चुकी है तथा 32 प्रतिशत किसान भाई ऐसे हैं जिन्होनें अभी तक ई-केवाईसी नही करवाया है वह भी करवा लें, जिससे ससमय पर पेंशन मिल सके।
उप निदेशक कृषि जी0 सी0 कटियार ने सरकार द्वारा संचालित योजनाओं जैसे सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन योजना, क्रय पर अनुदान, पीएम कुसुम योजना, पीएम फसल बीमा योजना पर विस्तृत जानकारी दी।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी आदि संबंधित अधिकारी एंव किसान बंधु उपस्थित थे।