फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) समाजवादी पार्टी के संरक्षक,पूर्व रक्षा मंत्री एंव मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के जन्म दिन पर पार्टी के समर्पित,निष्ठावान पूर्व जिला महा सचिव समीर यादव ने अपना शरीर दान करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि जब तक जीवित हूँ तब तक समाजसेवा में लगा रहूँगा और मरणोपरांत हमारा शारीर किसी के काम आ सके इसलिए देह दान की घोषणा करता हूँ जिसकी सारी औपचारिकताएं मेडिकल कालेज में शीघ्र पूरी कर दूंगा। इस मौके पर उन्होंने नेता जी की लम्बी आयु की कामना भी की।
