‘हर घर तिरंगा’ उत्सव में बढ़ चढ़ कर भाग लें : डीएम

तिरंगा स्वयमसेवी कल से घर घर पहुंचाएंगे तिरंगा

बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो)
आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर प्रधानमंत्री ने आगामी 11 से 17 अगस्त की अवधि को ‘स्वतन्त्रता सप्ताह’ के रूप में आयोजित किये जाने का निर्णय लिया है। इस स्वतन्त्रता सप्ताह के अन्तर्गत दिनाँक 13, 14 व 15 अगस्त को ‘हर घर तिरंगा’ फहराए जाने का विशेष आयोजन किया जा रहा है। यह बात जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल ने विकास भवन सभागार में हर घर तिरंगा की तैयारियों के सम्बंध में जनप्रतिनिधियों के साथ आयोजित बैठक के दौरान कही। उन्होंने कहा कि सभी लोग आपसी भेद-भाव मिटाकर समरस भाव से इस आयोजन से जुड़े। स्वतन्त्रता दिवस के दिन गरिमामयी रीति से भव्य आयोजन कराए जाएंगे तथा ‘सेल्फी विद तिरंगा’ जैसे युवाओं के लिए रुचिकर कार्यक्रम भी होंगे।
जिलाधिकारी ने कहा है कि हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत विकास खण्ड स्तर पर तकरीबन 2 लाख 30 हजार तिरंगा(राष्ट्रीय ध्वज )पहुँचाने की कार्यवाही पूर्ण कर ली गयी है। 499 ग्राम पंचायतों में तिरंगा स्वयंसेवी द्वारा हर घर तिरंगा पहुँचाने का कार्य किया जाएगा। इसी प्रकार सभी नगर पंचायत/नगर पालिका में राष्ट्रीय ध्वज पहुँचाने की कार्यवाही पूर्ण कर ली गई है और तिरंगा स्वंय सेवी द्वारा वितरण का कार्य प्रारम्भ कर दिया है। जिलाधिकारी ने कहा है कि हर घर तिरंगा अभियान को 81 सेक्टरों में बांटा गया है जिसमें 81 सेक्टर अधिकारी की ड्यूटी लगाई गई है। इस अभियान में उपजिलाधिकारी को तहसील का नोडल तथा खण्ड विकास अधिकारी को विकास खण्ड का नोडल बनाया गया है। इसके साथ ही नगर पंचायत/नगर पालिका में अधिशासी अधिकारी को नोडल बनाया गया है। उन्होंने कहा है कि 05 अगस्त से 10 अगस्त के मध्य हर घर तिरंगा पहुँचाने की कवायद पूर्ण कर ली जाएगी।
श्री शुक्ल ने कहा है हर घर तिरंगा अभियान को भव्य एवं दिव्य बनाने के लिए सेक्टर प्रभारियों के साथ बैठक कर कार्यदायित्व के विषय में समझा दिया गया है। इसी प्रकार अपेक्षित सहयोग हेतु ग्राम प्रधानों, कोटेदार आदि के साथ बैठक कर इस अभियान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने को कहा गया है। उन्होंने कहा है कि इस अभियान में जनप्रतिनिधियों की महती भूमिका रहेगी इस लिए उनके साथ बैठक कर कार्यक्रम की रूप रेखा से अवगत कराने के साथ ही सफल आयोजन कराएं जाने हेतु गहनता से समीक्षा की गई है।
बैठक में विधायक छिबरामऊ अर्चना पांडये, विधायक तिर्वा कैलाश राजपूत, पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह, मुख्य विकास अधिकारी आर0एन0 सिंह आदि अधिकारी एवं जनप्रतिधि उपस्थित रहे।

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *