सीडीओ ने सामुदायिक केन्द्रों का निरीक्षण कर की बूस्टर डोज की समीक्षा

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) मुख्य विकास अधिकारी ने आज नगरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लिंजीगंज,नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र साहबगंज,नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रकाबगंज एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, फतेहगढ़ का निरीक्षण कर कोविड-19 बूस्टर डोज की समीक्षा की।
निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अरुण मोली को नगरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लिंजीगंज द्वारा 17 बूस्टर डोज लगे हुए देखने को मिले। जहां सीडीओ ने चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि प्रतिदिन कम से कम 200 बूस्टर डोज लगवाना सुनिश्चित करे, आशा को टारगेट देकर बूस्टर डोज लगवाएं।
इसके उपरांत सीडीओ निरीक्षण करने नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, साहबगंज पहुंची। जहां उन्हें स्वास्थ्य केंद्र द्वारा 10 बूस्टर डोज लगे हुए देखने को मिले। जिसके उपरांत सीडीओ ने चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि आशा को टारगेट देकर लोगों को बुलाकर बूस्टर तो लगवाना सुनिश्चित कराएं साथ ही आयुष्मान कार्ड बनवाने का कार्य करें।
इसके उपरांत सीडीओ निरीक्षण करने नगरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रकाबगंज पहुंची जहां स्वास्थ्य केन्द्र द्वारा 20 बूस्टर डोज लगाये गये। इसके बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहगढ़ का निरीक्षण किया,यहां पर 35 कोवैक्सीन एवं 30 कोविडशील्ड के बूस्टर डोज लगना पाया गया। चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि आशाओं को टारगेट देकर बूस्टर डोज लगवाना सुनिश्चित कराएं।

Check Also

हर समस्या का निस्तारण, त्वरित गुणवत्तापूर्ण और संतुष्टिप्रद होना चाहिए : सीएम योगी

लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर प्रवास के दौरान लगातार दूसरे …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *