विधायक सुशील शाक्य ने एराइज कंप्यूटर इंस्टीट्यूट राजेपुर में सम्पन्न प्रवेश परीक्षा का लिया जाएजा

80 प्रतिशत लाने वाले परिक्षार्थी को मिलेगी मुफ्त प्रशिक्षण

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) एचआईआईटी के अधिकृत प्रशिक्षण केंद्र एराइज कंप्यूटर इंस्टीट्यूट राजेपुर के द्वारा गंगापार महात्मा गांधी इंटर कॉलेज राजेपुर में प्रवेश परीक्षा संपन्न कराई गई। परीक्षा सुबह 9ः00 से 10ः00 तथा 11ः00 से 12ः00 दो पालियों में संपन्न कराई गई। प्रथम पाली में 400 अभ्यर्थी पंजीकृत थे जिसमें से 393 अभ्यर्थी उपस्थित रहे तथा द्वितीय पाली में 335 अभ्यर्थी पंजीकृत थे जिसमें से 324 अभ्यर्थी उपस्थित रहे। इस प्रकार दोनों पारियों में 717 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया। केंद्र प्रबंधक विवेक सिंह के अनुसार अभ्यर्थियों को प्राप्त अंकों के आधार पर छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी एवं 80 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले अभ्यर्थियों को मुफ्त कंप्यूटर प्रशिक्षण में प्रवेश दिया जाएगा। परीक्षा का रिजल्ट 13 अगस्त व 14 अगस्त को घोषित किया जाएगा। सभी अभ्यर्थी अपने नियत समय पर पहुंच कर अपना प्रमाण पत्र प्राप्त करेंगे। परीक्षा गंगा पार महात्मा गांधी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री अनिल कुमार सिंह जी के मार्गदर्शन में संपन्न हुई। अमृतपुर विधानसभा के विधायक सुशील कुमार शाक्य ने केंद्र पर पहुंचकर परीक्षा का जायजा लिया व सभी अभ्यर्थियों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। परीक्षा को सफल बनाने में महिमा सोमवंशी, नीलम सक्सेना, नेहा अवस्थी, शिवानी, प्रभाकर सिंह,श्याम सिंह, लक्ष्मी नारायण पांडेय, अरविंद पांडेय, प्रसंग मोहन पांडेय, भास्कर गौतम, प्रवीण सिंह, विवेक सिंह, रजत सक्सेना, अंकुर सिंह, अभिनव सिंह, घनश्याम सक्सेना ने सहयोग किया।

Check Also

आंबेडकर को अपमानित करने वालों को हमेशा के लिए सत्ता से बाहर कर देगा ‘पीडीए’ : अखिलेश यादव

‘‘अखिलेश की अपील : आइए हम सब मिलकर देश का संविधान और बाबा साहब का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *