कायमगंज,फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) ब्लॉक नवाबगंज क्षेत्र के गांव सिलसंडा में टीकाकरण से वंचित लोगों को उस समय जोर का झटका लगा, जब कोटेदार ने कहा कि वैक्सीनेशन प्रमाण पत्र दिखाओ और राशन ले जाओ। जिस पर वैक्सीनेशन कराने के लिए अवधेश कुमार कोटेदार ने अपने यहां कैंप लगवाया जहां लोगों की भारी भीड़ उमड़ी।
जानकारी के अनुसार कोविड-19 के खतरों से बचने के लिए सरकार द्वारा चलाए जा रहे वैक्सीनेशन अभियान से खिलवाड़ करने वाले आम लोगों की मुश्किलें बढनी शुरू हो गयी है, क्योंकि राशन वितरण के दौरान कोटेदार राशन लेने वाले सभी लोगों से एक ही बात कह रहे हैं वैक्सीनेशन कार्ड दिखाओ राशन ले जाओ। मालूम रहे सरकार एक लंबे समय से प्रशासनिक अधिकारियों के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को इस महामारी के खतरे बताकर अधिकाधिक संख्या में वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित कर रही है, फिर भी ना जाने क्यों लोग सरकार की इस वैक्सीनेशन की प्रक्रिया से बच रहे हैं। बड़ी संख्या में लोग अभी भी टीकाकरण से वंचित है या तो उन्हें टीकाकरण सुविधाएं नहीं मिल पा रही है या फिर कोई न कोई समस्यांए जरूर सामने आ रही हैं। इस वक्त ग्रामीण क्षेत्रों में राशन वितरण का कार्य चल रहा है, लेकिन अब यहां राशन वितरण करने वाले कोटेदार ग्रामीण पात्र ग्रामीणों से वैक्सीनेशन रिपोर्ट कार्ड मांगने लगे हैं। कोटेदारो द्वारा वैक्सीनेशन कार्ड की मांग किए जाने से वैक्सीनेशन से वंचित लोगों की भीड़ एक बार फिर अवधेश कुमार कोटेदार के यहां एकत्रित हो गयी। इसके बाद उन्होंने अपने यहां वैक्सीनेशन कैंप लगवाया। जहां टीका लगवाने के लिये भारी भारी संख्या में लोग उमड़े।
Check Also
कन्नौज: एडीजी और डीआईजी ने परखी महादेवी घाट की सुरक्षा व्यवस्था
बृजेश चतुर्वेदी कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन व उपमहानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र द्वारा …