फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) देश के आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत भारत के स्वाधीनता के 75 वर्ष पूर्ण होने पर फर्रुखाबाद विकास मंच कल मंदिर परिसर से तिरंगा वितरण यात्रा निकालेगा। यह जानकारी मंच के अध्यक्ष मोहन अग्रवाल ने दी।
उन्होने बताया कि कल फर्रुखाबाद विकास मंच शहर में एक विशाल तिरंगा यात्रा निकालेगा। यह यात्रा गुरुगांव देवी मंदिर परिसर से निकल कर चैक,घुमना होते हुए लालगेट तक पहुंचेगी। जिसका समय दोपहर 2 बजे रखा गया है। यात्रा को सफल बनाने के लिए फर्रुखाबाद विकास मंच के सभी पदाधिकारी जी जान से जुट गये हैं।
Check Also
संसद के कलुषित परिवेश का जिम्मेवार कौन?
संसद में शोर-शराबा, वेल में जाकर नारेबाज़ी करना, एक-दूसरे पर निजी कटाक्ष करना यहां तक …