कोविड संक्रमण ने फिर पकड़ी रफ्तार, बूस्टर डोज ही है उपचार
कोविड 19 की गाइडलाइन का पालन करें संक्रमण से बचें सीएमओ
दूसरी डोज लगने के छह माह बाद लगवा सकेंगे प्रीकाशनरी डोज
फर्रुखाबाद । (आवाज न्यूज ब्यूरो) एक बार फिर से जिले में कोरोना संक्रमण ने रफ्तार पकड़ ली है, लोगों ने समझ लिया कि कोरोना वायरस चला गया है l लेकिन यह गया ही नहीं था, बल्कि कुछ समय के लिए संक्रमण कम हो गया था l अब हमें एक बार फिर से कोविड 19 की गाइडलाइन को पालन करने की आवश्यकता है यह कहना है मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अवनीन्द्र कुमार का l
सीएमओ ने बताया कि टीके की दूसरी डोज लगने के छह माह बाद ही प्रीकाशनरी डोज (एहतियाती टीका) लगाई जा रही है मेरी जनसामान्य से अपील है कि 18 वर्ष से ऊपर के सभी लोग अपने बूस्टर डोज लगवा लें और कोरोना संक्रमण को रोकने में अपना योगदान दें l सीएमओ ने कहा कि कोरोना अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है, इसीलिये कोरोना की रफ्तार पर लगाम लगाने के लिए हमें अपने स्तर से भी सतर्क रहना होगा | अगर आप किसी ऐसे व्यक्ति के संपर्क में आते हैं, जो पॉजिटिव पाया गया है और आपको खुद में लक्षण दिखाई दे रहे हैं तो खुद को अलग कर लें। इसके अलावा अपने हाथ नियमित रूप से साबुन-पानी से धुलें , हर समय मास्क पहनें और वायरस से बचने के लिए दूसरों से दूरी बनाए रखें। इसी क्रम में स्वास्थ्य विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में शिविर लगाकर बूस्टर डोज लगाई जा रही है मंगलवार को मोहम्मदाबाद ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले ग्राम खजुरी में बूस्टर डोज लगाई गई l जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ प्रभात वर्मा ने कहा कि जिले में 11,35,068 लोगों के प्रीकाशनरी डोज लगाए जाने का लक्ष्य है जिसको 30 सितंबर तक पूरा करना है l जिसके सापेक्ष 1,21,741 लोगों के प्रीकाशनरी डोज लगाई जा चुकी है l डॉ वर्मा ने बताया कि जिले की सीएचसी बरौन में अब तक 6,518 लोगों के, कमालगंज में 16,408 लोगों के, राजेपुर में 10,833, शमसाबाद में 13,868, मोहम्मदाबाद में 17,316, कायमगंज में 23,145, नवाबगंज में 15,901और शहरी क्षेत्र में अभी तक 17,609 लोगों के प्रीकाशनरी डोज लगाई जा चुकी है l
डॉ वर्मा ने बताया कि कोरोना से सुरक्षित रहने का एकमात्र विकल्प वैक्सीन ही है, इसमें देरी नहीं करनी चाहिए। लेकिन अब सरकार द्वारा 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को बूस्टर डोज लगवाई जा रही है l वैक्सीन लगवाने वालों के लिए कोरोना का खतरा काफी कम हो जाता है। यह टीकाकरण ही है जिसने कोरोना की गंभीरता को कम किया है | संक्रमित व्यक्ति को अब अस्पताल में भर्ती होने की कम आवश्यकता पड़ रही है | अधिकतर व्यक्ति होम आइसोलेशन में स्वस्थ हो रहे हैं | डॉ प्रभात ने बताया कि इस समय जनपद में कुल 27 केस एक्टिव हैं | जिसमें से 19 लोग होम आइसोलेशन में तो 1 लोग अन्य जनपद के अस्पताल में, 2 लोग मिलिट्री अस्पताल में भर्ती हैं| 5 लोग अंडर ट्रेसिंग चल रहे हैं | ग्राम खजुरी के रहने वाले 60 वर्षीय जय सिंह ने प्रीकाशनरी डोज लगवाने के बाद कहा कि मैंने अपने आज टीका लगवा लिया है l इससे पहले भी मुझे टीके से कोई परेशानी नहीं हुई थी l मेरा सभी से अनुरोध है कि अपने टीका जरूर लगवा लें l इस दौरान एएनएम सुमन देवी, आशा संगिनी अर्चना, आशा कार्यकर्ता महेश्वरी देवी सहित लाभार्थी मौजूद रहे l