बरेली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) मंडल रेल प्रबन्धक, इज्जतनगर आशुतोष पंत ने 76 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रेलवे स्टेडियम, इज्जतनगर में आयोजित समारोह में 15 अगस्त, 2022 को ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर उन्होंने रेलवे सुरक्षा बल के महिला एवं पुरुष से सुसज्जित टुकड़ियों द्वारा प्रस्तुत परेड का निरीक्षण किया तथा सलामी ली। इस अवसर पर पूर्वोत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन (नरवो), इज्जतनगर द्वारा संचालित स्कूलों के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी तथा ताइक्वांडो के बच्चों ने जान हथेली पर रखकर अद्भुत करतब दिखाकर उपस्थित जनसमूह का मनमोह लिया।
इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष पंत ने स्वतंत्रता हेतु अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले स्वतंत्रता सेनानियों एवं देशभक्तों को नमन किया। उन्होंने सीमा पर तैनात सेना एवं सुरक्षाबल के जवानों के पराक्रम एवं कर्तव्यनिष्ठा की सराहना की जो विषम परिस्थितियों में भी देेश की एकता एवं अखण्डता को बनाये रखने में अपना अतुलनीय योगदान दे रहे हैं।
मंडल रेल प्रबंधक ने कहा कि इज्जतनगर मण्डल 85 स्टेशनों के माध्यम से सम्मानित यात्रियों को सुरक्षित, संरक्षित, समयबद्ध, आरामदायक एवं द्रुतगामी रेल परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सदैव कृतसंकल्पित है। मण्डल यात्री सुख-सुविधा में विस्तार के साथ अपनी कार्यप्रणाली में भी सुधार एवं आधुनिकीकरण की ओर निरन्तर अग्रसर है।
मंडल की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय रेल पर माल लदान वर्ष 2024 तक दोगुना करने के लक्ष्य को प्राप्त करने के निमित्त मण्डल पर गठित की गई व्यवसाय विकास इकाइयों के प्रयासों के परिणामस्वरूप मंडल को सकल आय रु. 233.13 करोड़ प्राप्त करने में सफलता मिली, जोकि पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 156.50 प्रतिशत अधिक है। इस वित्तीय वर्ष के माह जुलाई, 2022 तक मंडल का कुल लदान अब तक का सर्वाधिक 0.732 मिलियन टन रहा जो कि गत वर्ष के 0.481 मिलियन टन की तुलना में 52.18 प्रतिशत अधिक है। माह जुलाई, 2022 में 0.226 मिलियन टन लदान किया गया है जो कि अभी तक मण्डल का ‘‘सर्वकालिक सर्वाधिक मासिक लदान‘‘ है। माह जुलाई, 2022 में हुई मासिक आय रु. 42.09 करोड़ अब तक की माल आय का ‘‘उच्चतम कीर्तिमान‘‘ है। वर्ष-2022-23 के दौरान इन्जीनियरिंग विभाग द्वारा विभिन्न स्रोतों से रु. 5.3615 करोड एवं विद्युत विभाग द्वारा ट्रैक क्रासिंग से रु.1.60 करोड़ की आय अर्जित की गई है। भण्डार विभाग द्वारा स्क्रैप सेल के माध्यम अभी तक रु. 4.11 करोड का राजस्व प्राप्त किया गया है। माह अपै्रल, 2022 से जुलाई, 2022 तक इज्जतनगर मण्डल का समय पालन 96.75 प्रतिशत रहा।
मंडल रेल प्रबन्धक पंत ने स्काउट कुटीर में ध्वजारोहण के पश्चात् कैम्पों में प्रतिभाग करने वाले स्काउट/गाइड सदस्यों को प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। मंडल रेल प्रबंधक श्री पंत ने कुदेशिया स्थित सीमित ऊँचाई वाला पुल के निकट रेल भूमि पर वृक्षारोपण किया।
नरवो, इज्जतनगर की अध्यक्षा रश्मि पंत, उपाध्यक्षा वसुधा गुप्ता व स्वेता अग्रवाल तथा सदस्याओं ने मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय परिसर में नवीनीकृत ’वात्सल्य शिशु गृह’ को महिला रेल कर्मचारियों को समर्पित किया एवं तत्पश्चात् मंडल चिकित्सालय, इज्जतनगर में अंतरंग रोगियों को फल इत्यादि का वितरण किया।
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …