पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेई की अन्य पिछड़ा वर्ग मुस्लिम मसऊदी बिरादरी ने मनाई पुण्य तिथि

फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो)  राष्ट्रीय अध्यक्ष अन्य पिछड़ा वर्ग मुस्लिम मसऊदी बिरादरी नेता बीजेपी संयोजक मुस्लिम राष्ट्रीय मंच प्रांत कानपुर हाफिज पुत्तन मियाँ मसऊदी ने पार्टी के यशस्वी पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की पुण्य तिथि पर श्रद्धा सुमन श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि देश की राजनीति को नया आयाम दिया और लोगों को दिखा दिया कि गरीब लोगों को राजनीति में बड़ा मुकाम कैसे हासिल होता है? देश की एकता और अखंडता को जो दिशा पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी ने दी इसकी जितनी भी सराहना की जाए वो कम है। अटल जी ने दबे कुचले लोगों को जो स्थान दिया वो किसी अन्य नेता ने अभी तक नहीं दिया। अटल बिहारी वाजपेयी ने मुस्लिम मसऊदी बिरादरी अन्य पिछड़ा वर्ग को जो सम्मान ए पी जे अब्दुल कलाम मसऊदी साहब को राष्ट्रपति बनाकर दिया, हम सब मुस्लिम मसऊदी बिरादरी के लोग अटल बिहारी वाजपेयी के सदैव आभारी रहेंगे। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अटल बिहारी वाजपेयी के पद चिन्हों पर चल कर देश की दिशा और दशा को बदलने का कार्य कर रहे हैं। भारत को विश्व गुरु बनाने का जो प्रयास किया और कर रहे हैं, आम जन को साथ लेकर ऐसे भारत के प्रधानमंत्री मोदी जी जो कार्य कर रहे हैं ऐसे देश हित के कार्यों के लिए जितनी भी सराहना की जाए वो कम है।
पूण्यतिथि के अवसर पर मोहम्मद अहमद मसऊदी, मोहम्मद असद मसऊदी, मोहम्मद अरशद मसऊदी, चाँद मियाँ मसऊदी, रहमान मसऊदी,बिलाल मसऊदी, आमिर मसऊदी, शहबाज मसऊदी, बबलू मसऊदी, फैजान मसऊदी, वारिस मसऊदी, मुन्ना मसऊदी ,इब्राहीम मसऊदी,तौकीर मसऊदी ,सलमान मसऊदी, जुनैद मसऊदी,रहबर मसऊदी,अनस मसऊदी व अन्य लोग उपस्थित रहे।

Check Also

आंबेडकर को अपमानित करने वालों को हमेशा के लिए सत्ता से बाहर कर देगा ‘पीडीए’ : अखिलेश यादव

‘‘अखिलेश की अपील : आइए हम सब मिलकर देश का संविधान और बाबा साहब का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *