फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) पीलीभीत सीओ की गाड़ी रोडवेज से टकरा गई, जिससे सीओ गंभीर रुप से घायल हो गये और गाड़ी भी छतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने सीओ को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया है।
मिली जानकारी के अनुसार जनपद पीलीभीत के सीओ सिटी सुनील दत्त शाम लगभग 6 बजे कार से फर्रुखाबाद एविडेन्स के लिए निकले थे। वह कार में पीछे बैठे थे कार चालक संजीब कुमार चला रहा था। साथ में चालक के पास वाली सीट पर उनका गनर चन्द्र शेखर भी बैठा था।
जब वह राजेपुर के ग्राम चाचूपुर के निकट से गुजरे तो सामने से आ रही रोडबेज ने उनकी कार में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गयी। जबकि एयर बैग खुलने से चालक व गनर बाल-बाल बचे। जबकि पीछे की सीट पर बैठे सीओ सुनील दत्त घायल हो गये।
सूचना मिलने पर शहर कोतवाल विनोद शुक्ला,पांचाल घाट चैकी इंचार्ज भोलेन्द्र चतुर्वेदी आदि मौके पर पँहुचे। घायल सीओ को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी होने पर एसपी पीलीभीत दिनेश कुमार पी ने एसपी फर्रुखाबाद से हालात की जानकारी ली।
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …