कन्नौज : संचार क्रांति के महानायक राजीव गांधी को कांग्रेसियों ने दी श्रद्धान्जलि

बृजेश चतुर्वेदी

कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) आज पूर्व प्रधानमंत्री, भारतरत्न, संचार क्रांति के महा नायक स्व राजीव गांधी की78वीं जयन्ती पर एक बैठक जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यालय मकरंदनगर में सम्पन्न हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दिनेश पालीवाल ने की तथा संचालन जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं कोआर्डिनेटर घनश्याम यादव ने किया। बैठक को सम्बोधित करते हुए उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव विजय मिश्रा ने कहा कि राजीव गांधी के नेतृत्व में युवकों को18 वर्ष की आयु में मतदान का अधिकार  एवं पंचायती राज में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण का अधिकार दिया गया। जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष तारिक़ बशीर ने कहा कि गरीबों के बच्चों को शिक्षा के द्वारा विकास के लिए देश के हर जिले में जवाहर नवोदय विद्यालयों का निर्माण करवाया एवं संचार क्रांति द्वारा ग्रामीण इलाकों में विकास का मार्ग प्रशस्त किया गया।

जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दिनेश पालीवाल ने कहा कि राजीव गांधी का 21वीं सदी के भारत का सपना था वह आज देश में दिखाई पड़ रहा है, युवा मोबाइल और इंटरनेट से जुड़े हैं। पूर्व जिला अध्यक्ष अजय पांडेय ने स्थानीय समस्याओं के निराकरण के लिए कांग्रेस जनों को जमीनी स्तर पर जुड़ने की सलाह दी।जिससे राजीव के सपनों का भारत बन सके। बैठक में जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष(प्रशासन)अविनाश दुबे,किसान कांग्रेस के अध्यक्ष वीर सिंहयादव फौजी,अल्पसंख्यक विभाग के जिला चैयरमैन सरफराज हुसैन, जिया अकादमी के निदेशक तौक़ीर ज़िया,ब्लाक अध्यक्ष तिर्वा अशोक कनौजिया, ब्लाक अध्यक्ष कन्नौज फैसल खां, वसी जान ओवैसी, युवा कांग्रेस के महासचिव इमरान अली,राजेश दिवाकर, एसटीएससी के पूर्व चेयरमैन रामभरोसे कमल,आदि ने अपने अपने विचार व्यक्त किये। उपस्थित जनो में पूर्व शहर अध्यक्ष एहसानुल हक़, जिला उपाध्यक्ष किरन गिहार ,नगर अध्यक्ष समधन कलीम खां, लियाकत अली, राजीव कुमार श्रीवास्तव, मनोज दुबे,दिनेश त्रिपाठी, डॉ इसरार मंसूरी, आकाश बाबू कटियार, कैलाश बाबू दोहरे,मोहम्मद आसिफ आदि शामिल थे।

Check Also

हर समस्या का निस्तारण, त्वरित गुणवत्तापूर्ण और संतुष्टिप्रद होना चाहिए : सीएम योगी

लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर प्रवास के दौरान लगातार दूसरे …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *