सांसद और विधायक के साथ जिला अस्पताल और गोशालाएं भी देखी
बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) अधिकारी व जनप्रतिनिधि आपस में सांमजस्य बनाकर रखे, जिससे विकास कार्यों में गति लायी जा सके। जन शिकायतों की शासन स्तर पर हो रही मानीटरिंग, संबंधित अधिकारियों की जबावदेही तय होगी। जनपद में 5 नये थानों का प्रस्ताव भेजा गया है। जल्द ही अपराध पर लगेगी लगाम। हर घर पेयजल मिशन योजना के अन्तर्गत कोई भी घर पानी आपूर्ति से अछूता न रहे। पाइप लाइन डालने के बाद रोड की मरम्मत का कार्य सुनिश्चित की जाये।
यह निर्देश आज मंत्री श्रम, सेवायोजन एवं समन्वय अनिल राजभर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद में कराए जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा बैठक के दौरान उपस्थित संबंधित अधिकारियों को दिये। बैठक में मंत्री ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, अमृत सरोवर, आयुष्मान भारत, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, सामुदायिक शौचालय निर्माण की स्थिति, ग्राम पंचायतों में पंचायत भवन निर्माण की स्थिति, प्राथ0स्वा0 केंद्र/सामु0स्वा0 केंद्र/जिला अस्पताल में डाक्टरों की उपलब्धता, दवा की उपलब्धता, कोविड टीकाकरण, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण, उ0 प्र0 राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, ऑक्सीजन प्लांट की कार्यशीलता, स्कूल चलो अभियान, पेंशन योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, उर्वरक की उपलब्धता, विद्युत आपूर्ति, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, पुष्टाहार वितरण, टेबलेट/स्मार्टफोन वितरण, खाद्य एवं रसद विभाग, हर घर जल योजना/जल जीवन मिशन, मिशन शक्ति, रोजगार मेला, सेवा मित्र पोर्टल, श्रमिकों के बीमा की स्थिति, राजस्व संग्रह आदि विभागों द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की बिंदुवार समीक्षा की।
मंत्री ने कहा कि प्राप्त जन शिकायतों में सबसे अधिक विद्युत की शिकायतें विद्युत बिल मीटर रीडिंग से अधिक से संबंधित प्राप्त हो रही है, इस पर उन्होनें निर्देश दिये कि विद्युत बिल मीटर रीडिंग से सही कराये, जिससे पुनः इस प्रकार की शिकायतें न प्राप्त हो। बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये कि समस्त अधिकारी आपस में सामजस्य बनाकर रखे, जिससे कि विकास कार्यों को गति दी जा सके। उन्होनें कहा कि जिन अधिकारियों द्वारा जन शिकायतों को समयबद्व रूप से निस्तारण नही किया जा रहा है, ऐसे अधिकारियों को जबावदेही सुनिश्चित की जायेगी, क्योंकि जन शिकायतों की शासन स्तर पर मानीटरिंग सुनिश्चित की जा रही है। उन्होनें निर्देश दिये कि जिन नगर पालिका परिषद एंव नगर पंचायतों में सीमा विस्तार कर सम्मिलित किया गया ऐसे ग्राम पंचायतों में सड़क एंव विद्युत, साफ-सफाई की व्यवस्था भी दुरूस्त की जाये। उन्होनें कहा कि आवास योजना शहरी के अन्तर्गत के कैम्प लगाकर पात्र लाभार्थियों को अधिक से अधिक संख्या में लाभान्वित करने के निर्देश दिये। उन्होनें कहा कि वृक्षारोपण अभियान के अन्तर्गत वृक्षारोपण किये गये पौधों की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित जाये। उन्होनें कहा कि जनपद में पूर्व में 10 थाने संचालित है जिसमें 1 महिला थाना भी है। जनपद में 5 नये थानों का प्रस्ताव भेजा गया है, जिससे अपराध पर लगाम लगेगी। इसी के साथ उन्होनें यह भी कहा कि पीआरवी 112 पुलिस वाहन को 8 मिनट में घटना स्थल पर पहुॅच कर यथास्थिति से उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जा रहा है। जनपद में 161 व्यक्तियों को जिला बदर की कार्यवाही सुनिश्चित की गई है, तथा सार्वजनिक स्थल एंव चौराहों पर सीसीटीवी कैमरों से लगाने से निरन्तर निगरानी करने से सुरक्षा व्यवस्था और अधिक मजबूत हुई तथा होने वाली घटनाओं पर अंकुश लगा है।
श्री राजभर ने आलू बुवाई की फसल को दृष्टिगत रखते हुये यूरिया, डीएपी, एनपीके, एमओपी, एसएसपी उर्वरक की उपलब्धता लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत वितरण सुनिश्चित किया जाए, कहा कि किसानों को उर्वरक के संबंध में किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न नही होनी चाहिए, अन्यथा संबंधित की जिम्मेदारी सुनिश्चित की जायेगी। उन्होनें खाद्य एवं रसद विभाग में अंत्योदय और पात्र गृहस्थी के अंतर्गत कार्ड की संख्या कुल 319490 एवं यूनिटों की संख्या 1264260 है जिसमें आधार सीडिंग का कार्य 99.49 प्रतिशत पूर्ण होने पर समीक्षा करते हुए कहा कि अभी जिन लाभार्थियों के आधार सीडिंग का कार्य पूर्ण नहीं हुआ उसे पूरा किया जाए और निःशुल्क खाद्यान्न वितरण के कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही न की जाए और समयावधि रहते हुए वितरण का कार्य पूर्ण किये जायें। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण गारंटी योजना के अंतर्गत जनपद को वार्षिक अनुमोदित श्रम बजट के 18.18 लाख मानव दिवस सृजित करने का लक्ष्य के सापेक्ष 8.78 लाख मानव दिवस सृजित किए गए हैं जिसमें 38717 परिवारों को आच्छादित किया गया है जिनमें महिलाओं द्वारा 1.60 लाख मानव दिवस सृजित किए गए है। कहा कि अमृत सरोवर के अंतर्गत जनपद में कुल 200 तालाबों पर कार्य प्रारंभ किया गया है, जिसमें 66 अमृत सरोवर पूर्ण कर आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर 15 अगस्त 2022 को झंडारोहण किया गया है। अवशेष अमतृ सरोवरों को यथाशीघ्र कार्य में तेजी लाकर पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि शहर नगर निकायों ग्रामीण क्षेत्र मलिन बस्ती में रोस्टर बनाकर साफ सफाई का कार्य किए जाएं।
मंत्री जी नगर पालिका सौरिख में गौशाला बनाए जाने हेतु जगह चिन्हांकन कराकर कार्य शुरू कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होनें आयुष्मान भारत के अन्तर्गत जनपद में कुल 659117 लाभार्थियों के गोल्डेन कार्ड बनाये जाने है, जिसमें भी तक 171270 लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड बनाये गये है, जो कि लक्ष्य के सापेक्ष 25.98 प्रतिशत पूर्ण हुआ है इस कार्य में तेजी लाकर लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड बनाये जाये, इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी। उन्होंने मिशन शक्ति क्रियान्वयन हेतु अनु0 जाति महिला/अनु0 जन0महिला/महिला अभ्यर्थी अपराधों पास्को एक्ट के अंतर्गत पंजीकृत मामलों की विवेचना एंव माफियाओं के विरुद्ध कार्यवाही के विस्तृत जानकारी करते हुए कहा कि कोई अपराधी बख्शा नही जाएगा, उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री जी ने नई पहल शुरू की है और उसका असर दिख रहा है। जितनी भी योजनाएं संचालित हैं या संचालित की जा रही है उसका लाभ प्रत्येक व्यक्ति को मिले इस उद्देश्य से सरकार कार्य कर रही है, आप लोगों की सहभागिता बहुत महत्वपूर्ण है, इसमें जनप्रतिनिधिगण और आपलोग आपस में तालमेल बनाकर कार्य करेंगे तो जनता के लिए बेहतर सेवा कर सकेंगे और योजनाओं का लाभ पहुंचा सकेंगे। उन्होनें कहा कि सेवायोजन कार्यालय यह भी सुनिश्चित करें कि आप के कार्यालय जिन युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया गया है वह संबंधित संस्था में कार्यरत है तथा संबंधित युवाओं से संस्तुष्टि भी सुनिश्चित की जाये। उन्होनें कहा कि हर घर पेयजल मिशन के अन्तर्गत संबंधित ठेकेदारों द्वारो को निर्देशित किया जाये कि पाइप लाइन डालने के उपरान्त रोड की मरम्मत का कार्य अवश्य सुनिश्चित कराये। उन्होनें कहा कि हर घर पेयजल मिशन के अन्तर्गत ग्राम पंचायत में लगने वाले मजरों में भी पानी आपूर्ति सुनिश्चित की जाये तथा कोई भी घर पानी आपूर्ति से अछूता न रहे।
सांसद सुब्रत पाठक ने कहा कि किसी भी योजना के कार्य का उद्घाटन व शिलान्यास किया जाए तो पूर्व में अवगत कराया जाए जिससे प्रतिनिधिगण पहुंच कर वहां कराए गए कार्यों को परख सके और विधिवत पूजा अर्चना करके उस योजना को सम्पन्न किया जा सके। उन्होंने कहा कि जो कार्य हुए हैं उनकी सूची बनाकर उपलब्ध करायी जाए।
मंत्री ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया, जिसमें आकास्मिक वार्ड, दवाई वितरण कक्ष, आदि का निरीक्षण करते हुये संबंधित चिकित्सक को निर्देश दिये कि घायलों/बीमार व्यक्तियों को समुचित इलाज मुहैया कराया जाये, तथा कुपोषित बच्चों को संतुलित आहार एंव आवश्यक खाद्य सामग्री उपलब्ध करायी जाये। उन्होनें वहॉ पर निर्माणाधीन 32 बेड का कोविड अस्पताल का निरीक्षण किया, जिसमें उन्होनें निर्देश दिये कि मानक के अनुसार गुणवत्तापरक निर्माण कार्य किया जाये।
मंत्री ने वृहद गौं संरक्षण केन्द्र जसपुरापुर सरैया पुरसा विकास खण्ड जलालाबाद का निरीक्षण करते हुये उपस्थित संरक्षक से गौवंशों को दिये जाने वाले हरा चारा, भूसा, दाना आदि के संबंध में जानकारी की, जिसमें बताया गया कि गौंशाला में 198 गौवंश है एंव गौंवश के लिये पर्याप्त मात्रा में भूसा तथा हरे चारे की उपलब्धता है। मंत्री ने गौशाला में गौंवशों को माला पहनाकर हरा चारा, गुड़, चना भी खिलाया। उन्होनें गौशाला में आम का पौधा भी रोपित किया।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष भाजपा नरेन्द्र सिंह राजपूत, विधायक तिर्वा कैलाश राजपूत, जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल, पुलिस अधीक्षक कुवंर अनुपम सिंह, मुख्य विकास अधिकारी आर0 एन0 सिंह, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) गजेन्द्र कुमार सहित जिला स्तरीय अधिकारीगण एंव जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।