सपा सुप्रीमो जिस दिन मन बना लेंगे योगी सरकार 15 दिन में गिर जाएगी, दुखी हैं 150 से ज्यादा विधायक : नारद राय

लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो)  समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व मंत्री नारद राय का कहना है कि सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव जिस दिन मन बना लेंगे योगी सरकार 15 दिन में गिर जाएगी। भाजपा के 150 से ज्यादा विधायक योगी से अंदर ही अंदर दुखी हैं। मंत्री भी दुखी हैं।
नारद राय ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अखिलेश यादव जिस दिन मन बना लेंगे योगी सरकार 15 दिन में गिर जाएगी। सरकार में मंत्री दुखी हैं। विधायक दुखी हैं। ये सरकार चलने वाली नहीं है। राय ने आगे कहा कि ब्रजेश पाठक (उपमुख्यमंत्री) का चेहरा देखा है आपने, क्या उनके अंदर घाव नहीं हैं। गडकरी जी से मुलाकात हुई थी जिस दिन उन्हें भाजपा संसदीय बोर्ड से हटाया गया था। ये घाव उन्होंने खुद पैदा किया है ये सरकार चलने वाली नहीं है। सपा नेता ने दावा किया कि जिस दिन से योगी जी मुख्यमंत्री बने हैं। भाजपा का कोई नेता उन्हें पसंद नहीं करता है। 50-50 करोड़ रुपये लेकर आरटीओ की पोस्टिंग की जा रही है। जब सरकार इस तरह चलेगी तो ये ज्यादा दिन टिकने वाली नहीं है बस अखिलेश यादव मन बना लें। समाजवादी पार्टी 2024 के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सदस्यता अभियान चला रही है। नारद राय को इसका जिला प्रभारी बनाया गया है। वह सोमवार को चंदौली के दौरे पर थे जब उन्होंने ये बातें कही।

Check Also

कल 23 दिसंबर को महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे राहुल गांधी, परभणी में हिंसा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात

नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो)  लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कल 23 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *