कन्नौज : नवंबर माह में होगा प्रसिद्ध परफ्यूम पार्क का लोकार्पण : सहगल

जिले को जल्द ही मिल जाएगा पूर्णकालिक सूचना अधिकारी और सूचना भवन

बृजेश चतुर्वेदी

कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) राज्य के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उपक्रम विभाग के अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल ने आज यहां ऐलान किया कि आगामी नवंबर माह में कन्नौज में निर्माणाधीन अतर पार्क का लोकार्पण कर दिया जाएगा। 57 एकड़ में प्रस्तावित इस पार्क में एक ही स्थान पर ज्ञान से लेकर उत्पाद और उसकी तकनीक तक अब कुछ उपलब्ध होगा। यह पार्क न सिर्फ उद्यमियों को अपने उत्पाद की विक्री और निर्यात संवर्धन को बढ़ावा देने वाला होगा वरन यह पर्यटन के लिए भी मील का पत्थर सावित होगा।

अतर उद्यमियों से लंबी गुफ़्तगू के बाद जब संवाददाताओ से बात करने की बारी आई तो इस संवाददाता ने कन्नौज में पूर्ण कालिक जिला सूचना अधिकारी की तैनाती और सूचना विभाग के लिए भवन की मांग की। श्री सहगल जी सूचना विभाग के भी अपर मुख्य सचिव है, ने वादा किया कि विभाग इस बात पर गम्भीरता से विचार कर शीघ्र ही प्रभावी कदम उठाएगा।

उद्यमियों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का सपना है कि उत्तर प्रदेश को इंडस्ट्रीरियल हब बनाया जाये। अतर को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर निर्यात प्रोत्साहन हेतु बढ़ावा दिया जाये। जनपद कन्नौज का अतर एक जनपद-एक उत्पाद योजना के अन्तर्गत आता है। सरकार का मुख्य उद्देश्य यह है कि अर्न्तराष्ट्रीय स्तर पर और अधिक तेजी के साथ बढ़ावा दिया जाये। यह बात अपर मुख्य सचिव, सूक्ष्म, लद्यु एंव मध्यम, उद्यम तथा निर्यात प्रोत्साहन, खादी एंव ग्रामोद्योग विभाग तथा सूचना विभाग, उत्तर प्रदेश शासन श्री नवनीत सहगल ने आज यहॉं कलेक्ट्रेट सभागार में एक जनपद एक उत्पाद एवं निर्माणाधीन अतर पार्क की समीक्षा बैठक के दौरान कही। उन्होनें कहा कि अतर पार्क आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे एवं निर्माणाधीन अलीगढ़ कानपुर नेशनल हाईवे तथा कुछ ही दूरी पर निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेस-वे के सम्पर्क में है, जिससे अतर से संबंधित शोधार्थियों एंव पर्यटकों के आवागमन हेतु सुविधाजनक होगा। उन्होनें कहा कि माह जनवरी में लखनऊ एवं कन्नौज में अन्तर्राष्ट्रीय परफ्यूम कांफ्रेंस का आयोजन किया जायेगा।

श्री सहगल ने निर्माणाधीन अतर पार्क की समीक्षा करते हुये कहा कि माह अक्टूबर में निर्माण कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करें, जिससे माह नवम्बर में  पार्क का लोकार्पण का कराया जा सके। उन्होनेंं कहा कि निर्धारित समय सीमा के अन्दर निर्माण कार्य पूर्ण कराये। निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों की जिम्मेदारी सुनिश्चित की जायेगी। कहा कि अतर पार्क में इस प्रकार के प्लांट लगाये जाए, जो अतर उद्योग के लिये उपयोगी हो। उन्होनें कहा कि डी काम्पलैक्स के लिये भूमि का आवंटन उद्योग विभाग द्वारा किया जायेगा। इसके साथ ही बताया कि पार्क को और अधिक विस्तार किये जाने हेतु जिला प्रशासन द्वारा 30 एकड़ भूमि उपलब्ध करायी जायेगी। उन्होनें कहा कि पार्क में अतर थीम पर आधरित हाई मास्क/स्ट्रीट लाईटों की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। अतर उद्यमियों को पर्याप्त गैस की उपलब्धता हेतु पाइप लाइन का कार्य सुनिश्चित किया जाये, जिससे उद्यमियां को किसी भी प्रकार की कठिनाईयों का सामना न करना पड़े। उन्होनें कहा कि पार्क के पास शोरूम की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाये, जिससे बाहर से आने वाले व्यक्तियों का आकर्षण का केन्द्र बिन्दु बने। 

अपर मुख्य सचिव ने कहा कि एक्सपेरिमेंट टूरिज्म को बढ़ावा दिया जाये तथा अतर पार्क के साथ ही पर्यटन  इंड्रस्टी पर भी ध्यान दिया जाये। उन्होनें पैकेजिंग, मार्केटिंग, और कच्चे माल पर विस्तार से चर्चा करते हुये कहा कि पैकेजिंग का और अधिक सौन्दर्यीकरण किया जाये जिससे दिखने में आकर्षक लगे, तथा अतर की मार्केटिंग के लिये डिजीटल इंडिया के अन्तर्गत इलेक्ट्रानिक कॅामर्स की प्रतिष्ठित वेबसाइट अथवा पोर्टल के माध्यम से व्यवसाय को और अधिक बढ़ावा दिया जाये। उन्होनें कहा कि आत्मनिर्भर भारत के तहत युवाओं को अतर व्यवसाय से बेहतर रोजगार के अवसर प्रदान होगें, युवाओं को और अधिक प्रशिक्षण देकर  व्यवसाय हेतु सुदृढ़ किया जाये। कहा कि सी 40 लैब की स्थापना होने से युवा पीढ़ी प्रशिक्षित होगी। उन्होनें कहा कि 250 करोड़ के कारोबार को 250 हजार करोड़ का लक्ष्य पर निरन्तर अग्रसर कार्य किया जा रहा है। कहा कि अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अतर की पहचान होगी। फ्रांस के राष्ट्रपति को भारत के  प्रधानमंत्री द्वारा कन्नौज के उद्यमियों द्वारा विशेष प्रकार का इत्र भेंट किया है। 

श्री  सहगल ने कहा कि प्रदेश/देश/विदेश स्तर पर व्यापार मेला में प्रतिभाग करने के लिये एक-एक अतर उद्यमियों को इकोनामी क्लास की यात्रा पर कुल व्यय का 75 प्रतिशत अधिकतम 75,000/- का भुगतान सरकार द्वारा किया जायेगा तथा उत्पादन स्थल से प्रदर्शनी स्थल तक विक्रय हेतु माल ढुलाई पर कुल व्यय का 75 प्रतिशत व्यय भी सरकार द्वारा किया जायेगा।

बैठक में सांसद सुब्रत पाठक, आयुक्त एवं निदेशक, उद्योग मयूर महेश्वरी, जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल, संयुक्त निर्यात आयुक्त पवन अग्रवाल, संयुक्त आयुक्त उद्योग कानपुर मण्डल सर्वेश्वर शुक्ला, संयुक्त आयुक्त उद्योग ओडीओपी प्रकोष्ठ लखनऊ सुनील कुमार, अपर जिलाधिकारी गजेन्द्र कुमार, आदि संबंधित अधिकारी एवं अतर निर्माता एवं व्यवसायी  उपस्थित थे।

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *