किन्नर कल्याण के लिए गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक सम्पन्न
बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) हर वर्ग के विकास से ही देश का विकास होगा। सभी विभाग ट्रांसजेंडर (किन्नर) समुदाय को गैर भेदभाव तरीकों से उनके अधिकारों को प्रयोग कर आनंद पूर्वक तथा तनाव मुक्त होकर अपना जीवन यापन कर सकें।
महामण्डलेश्वर सदस्य उ0प्र0 किन्नर बोर्ड कौशल्या नंद गिरी (टीना मां) की अध्यक्षता में सर्किट हाउस सभागर में ट्रांसजेंडर (किन्नर) योजना के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में गठित समिति की बैठक सम्पन्न हुई। उन्होंने कहा कि समाज में सम्मान जैसी स्थिति के लिए प्रदेश सरकार ने ट्रांसजेंडर को परिचय पत्र जारी किया जाना एवं ट्रांसजेंडर व्यक्तियों की शिकायतों के निस्तारण हेतु प्रत्येक प्रतिष्ठान में शिकायत अधिकारी नामित किया जाना है जो निर्दिष्ट व्यवस्था अनुसार समय अंतर्गत कार्यवाही सुनिश्चित कराएंगे।
सदस्य ने कहा कि जनपद में किन्नर डेरे को चिन्हित कर उनके परिचय पत्र बनवाये जाये, जिससे कि किन्नरों को भी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं यथा स्वास्थ्य, शिक्षा, आवास, कल्याणकारी उपाय, आर्थिक सहयोग से संबंधित योजनाओं का लाभ मिल सके। उन्होनें कहा कि किन्नर समुदाय के सदस्यों से स्वघोषणा प्रपत्र के साथ आवेदन पत्रों की प्राप्ति कर पहचान पत्र संबंधी मुद्दे पर राज्य स्तरीय किन्नर कल्याण बोर्ड की सहायता करना एवं सभी सरकारी विभागों और एजेंसियों के साथ संपर्क करते हुए किन्नर समुदाय को गैर भेदभाव तरीकों से उनके अधिकारों को सुनिश्चित करना था ताकि वे आनंद पूर्वक तथा तनाव मुक्त होकर अपना जीवन यापन कर सकें।
सदस्य ने कहा कि सरकारी अस्पतालों में किन्नरों के लिये अलग से वार्ड बनाये जाये ताकि उन्हें किसी भी भेदभाव का सामना न करना पडे़। उन्होनें यह भी कहा कि जनपद में किन्नर सेल का गठन किया जाये, जिससे कि सुरक्षा का माहौल महसूस हो। उन्होंने किन्नरों को मूलभूत सुविधा जैसे पानी, बिजली, नाली, सड़क, शौचालय आदि मुहैया कराना एवं उभय लिंगी समुदाय के व्यक्तियों को हाउस टैक्स, जलकर, बिजली, आदि पर चर्चा हुई।
बैठक के दौरान जिला विकास अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, सहित जनपद किन्नर कल्याण बोर्ड के सदस्य एंव अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।