मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कई विकास परियोजनाओं का किया निरीक्षण

जेवर में निर्माणाधीन एयरपोर्ट एनसीआर क्षेत्र में विकास की नई इबारत लिखेगा: सीएम योगी

गजियाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गाजियाबाद में चल रही विभिन्न परियोजनाओं का निरीक्षण किया। इसके अलावा प्रताप विहार में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बन रहे आवासों का निरीक्षण किया। इसके बाद सीएम योगी बुलंदशहर दौरे पर पहुंचे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को गाजियाबाद में चल रही विभिन्न परियोजनाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री एवं गाजियाबाद के सांसद जनरल वीके सिंह भी उनके साथ मौजूद थे। हिंडन के निर्माणाधीन पुल के निरीक्षण के दौरान उन्होंने समय से निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। वहीं उन्होंने प्रताप विहार में प्रधानमंत्री आवास का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के वैशाली पीएसी वाहिनी में पहुंचने से पहले पुलिस ने रास्ता बंद कर दिया गया। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात रहे। वैशाली की 41 वीं वाहिनी पीएसी में निर्माणाधीन बैरक के निरीक्षण के बाद सीएम योगी जल निगम गेस्ट हाउस पहुंचे और यहां करीब 20 मिनट रुकने के बाद सीएम हिंडन एयर फोर्स स्टेशन गए।
गाजियाबाद के बाद सीएम योगी बुलंदशहर दौरे पर पहुंचे। यहां उन्होंने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि जेवर एयरपोर्ट एनसीआर में विकास की नई इबारत लिखेगा। सीएम योगी आदित्यनाथ ने नगर के नुमाईश मैदान स्थित निकुंज हॉल में जिले में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से मुलाकात करते हुए उन्हें संबोधित किया। उन्होंने कहा कि जेवर में निर्माणाधीन एयरपोर्ट एनसीआर क्षेत्र में विकास की नई इबारत लिखेगा। कहा जाता है कि यदि एयरपोर्ट 55 किमी दूर भी तो भी विकास की गंगा बहती है, लेकिन यहां तो घर के आंगन में ही एयरपोर्ट बन रहा है। कहा कि पूर्व की सरकारों में जिले के हालात बुरे थे और छात्राएं स्कूल जाने से भी डरती थी, लेकिन अब गुंडों के आगे पुलिस संकट बनकर खड़ी हो गई है। अपने 20 मिनट के भाषण में मुख्यमंत्री ने कहा कि क्षेत्र की जनता ने सभी सातों प्रत्याशियों को चुनाव में भरपूर आशीर्वाद दिया, इसके लिए वह आभारी हैं और वोट के बदले विकास देकर लोगों का आभार व्यक्त करेंगे।
इससे पहले पुलिस लाइन में दोपहर 1.50 बजे उनका हैलीकॉप्टर लैंड हुआ और पुलिस लाइन सभागार में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करते हुए विकास को लेकर चर्चा की। इसके बाद जिला महिला अस्पताल, 200 शैया बेड का निरीक्षण और मेडिकल कालेज का निरीक्षण किया।

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *