बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) पुलिस अधीक्षक कुँवर अनुपम सिंह ने अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त होने वाले पुलिस कर्मियों को शॉल भेंट कर भावभीनी विदाई दी और एवं उनके उज्ज्वल भविष्य व अच्छे स्वास्थ्य की कामना की।
आज कन्नौज से 06 पुलिसकर्मी अपनी सम्पूर्ण सेवाकाल के दौरान पूर्ण निष्ठा, ईमानदारी एवं लगन से कार्य करते हुए अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत हुए। इस अवसर पर पुलिस कार्यालय सभागार कक्ष में पुलिस सेवा से सेवानिवृत्त हुए पुलिसकर्मी हेतु विदाई समारोह आयोजित किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा विदाई समारोह में सम्मिलित होकर पुलिसकर्मी को उपहार, स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति-पत्र देकर उनके आगामी सुखमय व समृद्ध जीवन की कामना कर शुभकामनाओं सहित विदाई दी गयी । इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक, प्रतिसार निरीक्षक एवं अन्य अधिकारीगण द्वारा भी सेवानिवृत होने वाले पुलिसकर्मी को अपनी शुभकामनायें दी गई।
आज सेवानिवृत्त होने वाले पुलिस अधिकारियो, कर्मचारियो में उपनिरीक्षक सुरेश प्रकाश तिवारी, उपनिरीक्षक मान सिंह यादव, उपनिरीक्षक अब्दुल वसीम, उपनिरीक्षाक श्रीप्रकाश उपाध्याय, आरक्षी मुनीश कुमार और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी कैलाश चंद वर्मा शामिल है।