दिव्यांगों को मिली ट्राईसाइकिल, बोले- पैरों को मिली उड़ान

मूक बधिर विद्यालय में 58 दिव्यांगों  को  ट्राईसाइकिल व अन्य उपकरण मिले  

जिले में 18 हजार लोगों को मिल रही है दिव्यांग पेंशन 

फर्रुखाबाद | (आवाज न्यूज ब्यूरो) दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा जिले के जे एन वी रोड  स्थित राजकीय संकेत मूक बधिर विद्यालय में बुधवार को दिव्यांग जनों को ट्राईसाइकिल, इलेक्ट्रानिक छड़ी और बैसाखी का वितरण सांसद मुकेश राजपूत और विधायक सुरभि गंगवार द्वारा किया गया l 

इस दौरान सांसद मुकेश राजपूत ने कहा कि ज्यादातर लोग यह भी नहीं जानते कि उनके घर के आस-पास समाज में कितने  दिव्यांग  हैं। समाज में उन्हें बराबर का अधिकार मिल रहा है कि नहीं। अच्छी सेहत और सम्मान पाने के लिये तथा जीवन में आगे बढ़ने के लिये उन्हें सामान्य लोगों से कुछ सहायता की ज़रुरत है ।  

 कायमगंज से विधायक सुरभि गंगवार  ने कहा कि किसी भी  दिव्यांगजन के साथ भेदभाव न  करें और यथासंभव उनकी मदद करें और उन्हें काबिल बनायें ताकि वह  अपने आपको समर्थ महसूस कर सकें | अपर जिलाधिकारी सुभाष प्रजापति ने कहा कि ईश्वर ने किसी को भी पूर्ण नहीं बनाया है | हर एक में कुछ कमियां अवश्य होती हैं,  इसलिए उन कमियों को कैसे दूर किया जाये और अगर उनमें  कुछ विशेष क्षमता है तो कैसे उसे विकसित किया जाये  यही प्रयास हर स्तर पर किया जाये | उनका मजाक उड़ाकर उन्हें हतोत्साहित तो कदापि न करें | 

जिला दिव्यांग कल्याण अधिकारी अनिल चंद्र ने कहा कि दिव्यांग जनों को कमजोर समझने की भूल नहीं करनी चाहिए | यह किसी से भी कम नहीं हैं l उन्होंने बताया कि लगभग 58 दिव्यांगों  को उनकी जरुरत के हिसाब से  ट्राई साइकिल, इलेक्ट्रानिक छड़ी और बैसाखी का वितरण किया गया | इसके साथ ही कहा जिले में करीब 18 हजार  दिव्यांग जनों  को विभाग की तरफ से उनकी जरुरत को पूरा करने के लिए पेंशन भी दी जा रही है | इसके साथ ही कहा कि जो दिव्यांग जन 80 प्रतिशत से ऊपर दिव्यांग हैं उनको मोटराइज्ड साइकिल का वितरण आगे आने वाले समय में किया जाएगा l

इस दौरान राजकीय संकेत मूक बधिर विद्यालय के प्रधानाचार्य नीरज सक्सेना,  विद्यालय के छात्र और अन्य लोग मौजूद रहे |

ट्राईसाइकिल पाकर खिले चेहरे 

कांसीराम कालोनी की रहने वाली 30 वर्षीय रंजना ने ट्राईसाइकिल मिलने के बाद कहा कि मैं जब भी किसी काम से बाहर जाती थी तो बहुत परेशानी होती थीं अब साइकिल मिल जाने से मेरी मुश्किल हल हो गई है l

भटपुरा के रहने वाले 17 वर्षीय आतिश ने बताया कि मेरे तो शरीर का बैलेंस ही नहीं सही रहता है साइकिल मिलने से अब मैं भी थोड़ा घूम लिया करुंगा l

Check Also

आगरा में करणी सेना का शक्ति प्रदर्शन : पुलिस को घेरा, लहराईं तलवारें

आगरा।(आवाज न्यूज ब्यूरो)   यूपी के आगरा में आज करनी सेना का शक्ति प्रदर्शन है। ‘स्वाभिमान …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *