फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) डीएम व एसपी ने आज जेल का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने जेल चिकित्सालय में भर्ती बंदियों से बात कर स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली और चिकित्सक तथा दवाइयों के बारे में जानकारी ली।
जिसके उपरांत डीएम ,एसपी ने बैरकों में बंदियों की परेड का निरीक्षण किया और बंदियों ने जानकारी प्राप्त की, जहां बंदियों ने बताया कि जेल में किसी प्रकार की समस्या नहीं है और भोजन गुणवत्तापूर्ण प्राप्त हो रहा है। जिसके बाद आलाधिकारियों ने बाल बैरक एवं महिला बैरक में भी परेड का अवलोकन किया। महिला बंदियों के साथ रह रहे बच्चों को टाफी मिष्ठान का वितरण किया गया ।
कारागार में बैंक ऑफ इंडिया की ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा दिए गए डेयरी फार्मिंग एवम वर्मी कंपोस्ट का प्रशिक्षण पूर्ण होने पर प्रमाणपत्र वितरित किए। कारागार की भोजन, सफाई एवम प्रशासनिक व्यवस्थाओं की प्रशंसा की।
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …