कानून एंव शांति व्यवस्था की बैठक के दौरान बोले डीएम: गणेश उत्सव के दौरान रखें पैनी नजर

बृजेश चतुर्वेदी

कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने कलेक्ट्रेट सभागार में कानून एंव शांति व्यवस्था की  बैठक के दौरान कहा कि आज से गणेश चतुर्थी का पर्व प्रारम्भ होकर 9 सितम्बर अनन्त चतुर्दशी तक मनाया जायेगा। उन्होनें कहा कि जनपद में चिन्हित 120 विभिन्न स्थानो पर गणेश प्रतिमा की स्थापना की जा रही है, यह भी सुनिश्चित कर ले कि परंपरागत चिन्हित स्थानों पर ही मूर्तियों का स्थापना/विर्सजन किया जाये।

श्री शुक्ल ने कहा कि पर्व को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु जनपद में संवेदनशील स्थानों को चिन्हित करते हुये अराजक तत्वों पर पैनी नजर रखें। कोई भी खुराफाती तत्व माहौल बिगाड़ने का प्रयास करता है तो उसके विरूद्व कठोरतम कार्यवाही की जाय। उन्होनें कहा कि गणेश की स्थापना करने वाले कमेटी के सदस्यों के साथ सम्पर्क बनाये रखे। उन्होनें नगरीय क्षेत्र में अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत को निर्देश दिये कि स्थापना/विसर्जन स्थल एंव मार्ग पर शुद्व पेयजल, साफ-सफाई की व्यवस्था दुरूस्त करायें। इसी प्रकार कहा कि ग्राम पंचायत क्षेत्र में जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिये कि स्थापना/विसर्जन स्थल एंव मार्ग पर शुद्व पेयजल, साफ-सफाई की व्यवस्था दुरूस्त करायें। उन्होनें अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देश दिये कि स्थापना/विर्सजन स्थल/मार्ग पर प्रकाश की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाये एंव जुलूस मार्ग पर जीर्ण-शीर्ण अवस्था में लगे विद्युत के पोल, विद्युत लाइन को दुरूस्त किया जाये। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि यह भी सुनिश्चित कर ले कि जुलूस मार्ग पर बस आदि बड़े वाहनों को रास्ते पर न खड़े किये जाये, जिससे कि आवागमन बाधित नही होना चाहिए।

पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह ने कहा कि जिस तरह मोहर्रम एंव कावंड यात्रा को आयोजन सफलतापूर्वक कराया गया है उसी प्रकार गणेश चतुर्थी के पर्व को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराये। पुलिस क्षेत्राधिकारी एंव उपजिलाधिकारी प्रत्येक रूट का कोतवाली/थाना/चौकीवार भ्रमण कर अव्यवस्थायें को दुरूस्त करें। 

बैठक में अपर जिलाधिकारी गजेन्द्र कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक, डा0 अरविन्द कुमार, समस्त उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी आदि संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *