बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) सौरिख कस्बे में सीएसबी रोड स्थित आई स्मार्ट हॉस्पिटल में मंगलवार रात प्रसव के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत हो गई। सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं तीमारदारों के हंगामे व तोड़फोड़ से अस्पताल कर्मी, संचालक और डॉक्टर मौके से फरार हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझाकर मामले को शांत कराया। कार्यवाहक सीएमओ आज टीम के साथ पहुंचे और कार्रवाई करते हुए आशा एवम अस्पताल की दो महिला कर्मियों को हिरासत में ले लिया है। वहीं अस्पताल को सील कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।