बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) निर्माण कार्य में मानक तथा गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाये। निर्माण कार्य एक सप्ताह के अन्दर पूर्ण करायें। निर्माण कार्य में कमी मिलने पर संबंधित कार्यदायी संस्था की होगी जिम्मेदारी।
यह निर्देश आज जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने निर्माणाधीन राजकीय पशु चिकित्सालय उमर्दा, तिर्वा एंव निर्माणाधीन वृहद गौं संरक्षण केन्द्र बहोसी, उमर्दा का औचक निरीक्षण करते हुये संबंधित अधिकारियों को दिये।
जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन राजकीय पशु चिकित्सालय उमर्दा का निरीक्षण किया, जिसमें मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी द्वारा बताया गया कि चिकित्सालय का निर्माण कार्य यू0पी0 सिडको द्वारा कराया जा रहा है जिसकी अनुमानित लागत 40.17 लाख है तथा कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है, जिस पर जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुये कहा कि शेष निर्माण कार्य में तेजी लाते हुये गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाये तथा चिकित्सालय परिसर शुद्व पेयजल क व्यवस्था भी सुनिश्चित करायी जाये। उन्होनें कहा कि एक सप्ताह के अन्दर निर्माण कार्य को पूर्ण कराया जाय तथा सड़क पर प्रयोग की जा रही ईंटों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देते हुये रोड का कार्य पूर्ण किया जाये। उन्होेंने संबंधित अधिकारी को निर्देश देते हुये कहा कि चिकित्सालय के द्वार पर एक बोर्ड लगाया जाये, जिससे चिकित्सालय का नाम अंकित हो।
जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन वृहद गौं संरक्षण केन्द्र, बहोसी, उमर्दा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्थानीय अभियंता सीएनडीएस ने बताया कि गौं संरक्षण केन्द्र के निर्माण कार्य की कुल अनुमानित लागत 01 करोड़ 20 लाख हैं, जिसमें 200 पशुओं की क्षमता के साथ ही 4 सीमेंटेड टीन शेड का निर्माण कराया गया है तथा भूसा शेड, आफिस शेड एंव 2 किलोवाट का सोलर पैनल सिस्टम भी लगाया गया है। इस पर जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुये कहा कि पशुओं के लिये पानी की व्यवस्था व केन्द्र में बाउण्ड्रीवाल भी कराया जाना सुनिश्चित करें, साथ ही जल भराव की स्थिति न उत्पन्न होने पाये इसलिये समय से पहले नाली का निर्माण भी सुनिश्चित किया जाये।
निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी, तहसीलदार तिर्वा, मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी,डीसी मनरेगा/खण्ड विकास अधिकारी, उमर्दा सहित संबधिंत अधिकारी उपस्थित रहे।