कन्नौज : सड़क निर्माण में धांधली की रिपोर्टिंग पर महिला पत्रकार की पिटाई

बृजेश चतुर्वेदी

कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) तिर्वा कस्बे के एक मोहल्ले में सड़क निर्माण को लेकर हुए विवाद के बाद निर्माण कार्य में लगे ठेकेदारों के द्वारा महिला के साथ मारपीट और अभद्रता की गई, महिला के मुताबिक उसने तिर्वा कोतवाली में शिकायती पत्र दिया था सुनवाई न होने के बाद वह एसपी दफ्तर पहुंची।

 जिले के तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले में महिला के साथ मारपीट और अभद्रता का मामला सामने आया है महिला पेशे से पत्रकार भी है ऐसे में यह मामला और बड़ा हो जाता है और पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर रहा है। जिस प्रकार से महिला पत्रकार के साथ सड़क निर्माण कर रहे ठेकेदारों द्वारा मारपीट और अभद्रता की गई और महिला ने मामले की शिकायत तिर्वा कोतवाली में की लेकिन पुलिस ने उसकी एक न सुनी महिला ने इस पूरे मामले में शिवनाथ और रघुवीर रामू के ऊपर मारपीट और छेड़खानी करने का आरोप लगाया है। महिला के घर के बाहर सड़क निर्माण को लेकर विवाद हुआ था इसके पश्चात मौके पर पहुंचे ठेकेदारों ने मारपीट और अभद्रता की। कोतवाली पुलिस के मामले में संज्ञान न लेने पर महिला ने एसपी दफ्तर पहुंचकर शिकायती पत्र दिया है। इस मामले का खुद खुलासा करते हुए महिला पत्रकार संगीता सिंह ने घटना स्थल के जो वीडियो सोशल मीडिया पर डाले है उनसे सारा मामला स्वतः स्पष्ट है। स्थानीय पुलिस सत्तारूढ़ नेताओं के दबाव में कार्रवाई करने से कतरा रही है। एक वीडियो में स्वयम संगीता ने स्थानीय विधायक का भी नाम लिया है और कहा कि ठेकेदार और उसके लोगों को स्थानीय विधायक का संरक्षण प्राप्त है।

Check Also

कन्नौज : डीएम ने किया कस्तूरबा विद्यालय अनौगी का निरीक्षण

बृजेश चतुर्वेदी कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *