फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) शनिवार को लगने वाले समाधान दिवस के अवसर पर फरियादियों को समस्याओं से निजात दिलाने हेतु डीएम-एसपी ने तहसील सदर में लगे समाधान दिवस में आये फरियादियों की समस्याओं को सुन कुछ को मौके पर ही त्वरित न्याय दिलाया।
आपको बतादें कि तहसील सदर में समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता डीएम संजय कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने की। समाधान दिवस के अवसर पर तहसील सदर में डीएम-एसपी के समक्ष प्रस्तुत हुए 119 फरियादियों की ससमयायें सुनी गईं। जिसमें उन्होने 11 को मौके पर ही त्वरित न्याय दिलाया। छूटे फरियादियों को समस्याओं से निजात दिलाने हेतु संबंधित अधिकारियों को एक सप्ताह के अंदर संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि एक बार अवैध कब्जा हटवाने के पश्चात पुनः कब्जा करने वालों पर तत्काल वैधानिक कार्यवाही की जाए।
Check Also
आबकारी की संदिग्ध ग्राम-बाग लकूला में दबिश
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …