कन्नौज : शीतग्रह भण्डारण दरो को लेकर असमानता न रहे : डीएम

जेश चतुर्वेदी

कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) किसान ही देश के अन्नदाता है। किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न नही होनी चाहिए। किसान और व्यापारी एक दूसरे के पूरक है, आपस में सांमजस्य बनाकर रखें। शीतग्रह स्वामी किसानो से पहले से निर्धारित दरों पर ही भण्डारण शुल्क जमा करायें।

यह निर्देश आज जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने कलेक्ट्रेट के गांधी सभागार में शीतग्रह स्वामी एंव किसानों के मध्य बैठक की अध्यक्षता करते हुये संबंधित को दिये। जनपद में 146 शीतग्रह संचालित है। बैठक में किसानों द्वारा बताया गया कि शीतग्रह स्वामी भण्डारण से पहले दर निर्धारित नही करते और न ही सूचना पट्ट पर दरों का अंकन किया जाता है इससे किसानों में भ्रम की स्थिति बनी रहती है, तथा शीतग्रह स्वामी मनमाने तरीके से किसानों से आलू भण्डारण की दरें वसूलते है। किसानों ने अनुरोध किया कि जनपद में समस्त शीतग्रह स्वामी द्वारा आलू भण्डारण की जो दरें पूर्व में निर्धारित है उसी के अनुसार दरें वसूली जाये, प्रत्येक शीतग्रह में दरें में काफी असमानता बनी रहती है। 

जिलाधिकारी ने कहा कि बाजार के हिसाब से दरों का निर्धारण होता है, समस्त शीतग्रह स्वामी यह सुनिश्चित करें किसी भी शीतग्रह में दरों के लेकर कोई भी असामानता न रहे तथा माह जनवरी में सूचना पट्ट पर निर्धारित दरों को स्पष्ट अंकन कराया जाये, जिससे किसानों में भ्रम की स्थिति न उत्पन्न हो। उन्होनें निर्देश दिये कि समस्त शीतग्रह स्वामी यह सुनिश्चित करें फायर सिस्टम को दुरूस्त रखें तथा अग्निशमन विभाग से एनओसी भी निर्गत कराये, जिससे किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से समय रहते बचाव किया जा सके। बैठक के दौरान जिला उद्यान अधिकारी, शीतग्रह स्वामी एंव किसान उपस्थित थे।

Check Also

आबकारी की संदिग्ध ग्राम-बाग लकूला में दबिश

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *