कन्नौज : कुछ भी खरीदें तो मानक का परीक्षण जरूर कर लें

भारतीय मानक ब्यूरो ने चलाया एक दिन का विशेष प्रशिक्षण सत्र

बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) मानकों में सुधार एवं कालाबाजारी में सुधार हेतु निर्धारित मानकों पर आने वाली वस्तुओं को ही विभागों में खरीदा जाए। वस्तुओं की गुणवत्ता परखने में बी0आई0एस एप विशेष रूप से सहायक है।यह बात आज कलेक्ट्रेट सभागार में भारतीय मानक ब्यूरो से आए वैज्ञानिक ए0के महाराना एवं सहायक अभिषेक कुमार द्वारा अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) गजेंद्र कुमार की अध्यक्षता में भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा आयोजित  एक प्रशिक्षण सत्र में कही गयी।प्रशिक्षण मे विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्षों द्वारा प्रतिभाग किया गया। श्री महाराना द्वारा विभिन्न कार्यालयों में खरीदी जाने वाली वस्तुओं को मानक के अनुरूप खरीदे जाने हेतु उनकी गुणवत्ता व आई0एस0आई0 के निर्धारित मानकों के अनुरूप खरीदे जाने हेतु आवश्यक बातें बाताई। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी वस्तु की खरीद से पूर्व उसके मानकों एवं गुणवत्ता जांच हेतु वस्तु के अनुसार निर्धारित निर्धारित लैब से जांच करवा कर रिपोर्ट प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने यह भी बताया कि यदि रोज़मर्रा की जिंदगी में यदि आपको लगता है कि कोई वस्तु मानक के अनुरूप नहीं है एवं उसके द्वारा आई0एस0आई0 मार्क का अनाधिकृत प्रयोग कर अपनी मनकहीं वस्तु को ज्यादा दामों में बेचा जा रहा है, ऐसी स्थिति में आप या कोईभी ग्राहक बी0आई0एस0 केअर एप पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है, जिससे प्रवर्तन कार्य करते हुए उस गलत वस्तु को रोका जा सके। उन्होंने कहा कि यदि किसी वस्तु के मानक सुधारों में कोई सुझाव भी हों तो वह अपने सुझाव भारतीय मानक ब्यूरो की मेल आई0डी0 lkbo@bis.gov.in  पर मेल के माध्यम से भी सुझाव दे सकता है। उन्होंने इसके अतिरिक्त मानकों के अनुसार वस्तुओं को एवं वस्तुओं के अनुसार मानकों को देखने की जानकारी दी एवं अन्य किसी सहायता हेतु उनकी वेबसाइट www.bis.gov.in. पर जानकारी लेने हेतु सुझाव दिया।इस मौके पर विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

Check Also

कन्नौज :  कांग्रसियों ने धूमधाम से मनाई नेहरू की 135वीं जयंती

बृजेश चतुर्वेदी कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) आज जिला कांग्रेस कार्यालय मकरंद नगर में जिला अध्यक्ष दिनेश …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *