दिल्ली हाईकोर्ट ने खारिज की सलमान खुर्शीद की किताब बैन करने वाली याचिका

आप मत पढ़िए, आंखें बंद कर लीजिए: दिल्ली हाईकोर्ट


नैनीताल में रामगढ़ स्थित अपने घर पर हमले पर बोले खुर्शीद- क्या ये हिंदुत्व हो सकता है?

नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) दिल्ली हाई कोर्ट ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद की नई किताब ‘सनराइज ओवर अयोध्या’ पर प्रतिबंध लगाने की मांग वाली याचिका खारिज कर दी। जिससे श्री खुर्शीद को राहत मिली है। कोर्ट ने कहा कि “अगर लोग इतना संवेदनशील महसूस कर रहे हैं तो हम क्या कर सकते हैं। किसी ने उन्हें इसे पढ़ने के लिए नहीं कहा है।’’
बताते चलें कि इस किताब में सलमान खुर्शीद ने हिंदुत्व की तुलना आतंकी संगठनों आईएसआईएस और बोको हराम जैसे कट्टरपंथी समूहों से की है। जिसके बाद से इस पर आपत्ति जताई जा रही थी। इसी बीच दिल्ली के वकील विनित जिंदल ने दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दाखिल कर सलमान खुर्शीद की किताब “सनराइज ओवर अयोध्या” के प्रकाशन और बिक्री पर रोक लगाने की मांग की थी। याचिका में कहा गया था कि किताब में हिन्दुत्व की तुलना आतंकी संगठनों आईएसआईएस और बोको हराम जैसे आंतकवादी संगठनों से की गई है, जिससे देश के करोड़ों हिन्दुओं की भावना आहत हुई है। कोर्ट ने याचिका खारिज करते हुए कहा कि अगर लोग इतना संवेदनशील महसूस कर रहे हैं तो हम क्या कर सकते हैं। किसी ने उन्हें इसे पढ़ने के लिए नहीं कहा है। कोर्ट ने साथ ही कहा कि आप आंखें बंद कर सकते थे और इसे नहीं पढ़ सकते थे।
किताब पर विवाद के बाद नैनीताल में रामगढ़ स्थित खुर्शीद के घर पर तोड़फोड़ और आगजनी भी की गई, जिसके बाद खुर्शीद ने फेसबुक पोस्ट में लिखा ‘क्या मैं अभी भी गलत हूं? क्या ये हिंदुत्व हो सकता है?’ इसके साथ ही उन्होंने कई वीडियो भी शेयर किए, जिसमें कुछ लोग कथित तौर पर बीजेपी का झंडा लिए हुए दिख रहे हैं और धार्मिक नारे लगा रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने कई वीडियो भी शेयर किए, जिसमें कुछ लोग कथित तौर पर भाजपा का झंडा लिए हुए दिख रहे हैं और धार्मिक नारे लगा रहे हैं।

Check Also

कन्नौज : बहुचर्चित रेप काण्ड की सह आरोपी पूजा की जमानत याचिका खारिज

बृजेश चतुर्वेदी कन्नौज। (आवाज न्यूज ब्यूरो) चर्चित रेप कांड की सह आरोपी की गैंगस्टर एक्ट में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *