नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विपक्षी पार्टियों को एकजुट करने की कवायद में दिल्ली पहुंचे। जहां उन्होंने कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की। नीतीश कुमार के साथ उनकी सरकार में मंत्री अशोक चैधरी और संजय झा भी मौजूद थे। वहीं, बैठक में कांग्रेस के बिहार प्रभारी भक्त चरण दास भी उपस्थित रहे। सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी और नीतीश कुमार के बीच हुई यह मीटिंग लगभग पचास मिनट तक चली।
राहुल गांधी से मिलने के बाद नीतीश कुमार पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी देवगौड़ा से भेंट करने उनके आवास पहुंचे। यहां जनता दल सेकुलर (जेडीएस) के अध्यक्ष एच.डी कुमारस्वामी के साथ भी बैठक की। बता दें कि एच.डी कुमारस्वामी एच.डी देवगौड़ा के बेटे हैं।
Check Also
परीक्षा फॉर्म पर जीएसटी लगाकर बेराजगार युवाओं के जख्मों पर नमक छिड़क रही भाजपा सरकार : प्रियंका गांधी
नई दिल्ली। (आवाज न्यूज ब्यरो) कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव और सांसद प्रियंका गांधी ने परीक्षा …