होटल लेवाना अग्निकांड के बाद सख्ती : लखनऊ के 140 अनाधिकृत होटलों को नोटिस जारी, सात दिनों में देनी होगी रिपोर्ट

लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो)  लखनऊ के होटल लेवाना सुइट्स में हुए अग्निकांड के बाद योगी सरकार की सख्ती से शहर के 140 अनाधिकृत होटलों को लखनऊ विकास प्राधिकरण ने नोटिस जारी किया है। इस संबंध में सभी जोनल प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र के होटलों की जांच करके सात दिन में रिपोर्ट उपाध्यक्ष डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी को सौंपनी होगी।
शहर के वह होटल जिनको प्राधिकरण प्रवर्तन के इंजीनियरों ने सरपरस्ती देकर खड़ा कराया है। ऐसे होटलों को पहले भी दिखावे के लिए नोटिस जारी की गई थी, मगर कार्रवाई अब तक नहीं की गई। मंगलवार को उपाध्यक्ष ने प्रवर्तन प्रभारियों को तलब करके अलग-अलग ऐसे अनाधिकृत होटलों की सूची मुहैया कराई गई है।
राजधानी में गोमतीनगर, गोमतीनगर विस्तार, शहीद पथ किनारे, महानगर, चारबाग, अमीनाबाद, गौतमबुद्ध मार्ग, गणेशगंज रोड, नाका आदि में ऐसे अनाधिकृत होटल हैं। प्रवर्तन प्रभारियों की जांच के बाद इस बार लखनऊ विकास प्राधिकरण ने सख्त कार्रवाई करने का मन बनाया है।

Check Also

जम्मू कश्मीर में दिव्यांगों को पेंशन : 1,000 से बढ़कर होने जा रही 3 हजार

नई दिल्ली। (आवाज न्यूज ब्यरो)  जम्मू कश्मीर में दिव्यांगों को मिलने वाला 1,000 रुपये का पेंशन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *