जिले में 12 शिक्षक और 114 आम नागरिकों के परिजन पाएंगे ऐसी सहायता
बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) कोरोना के कारण कई परिवार, महिलाएं और बच्चे बेसहारा हो गए। ऐसे में सरकार ने कोविड-19 से मृतकों के स्वजन को राहत पहुंचाने का काम शुरू किया है। इसके तहत जनपद में 12 शिक्षक, 114 आम नागरिक और दो पुलिस कर्मियों को आर्थिक मदद मिलेगी। इस कड़ी में शिक्षकों और पुलिसकर्मियों को धनराशि मिल चुकी है। पुलिस कार्यालय के सभागार में उपनिरीक्षक पूरन सिंह के नाम पर 50 लाख की धनराशि स्वीकृत हुई। यह धनराशि उनकी पत्नी प्रेमवती, बेटे हरेंद्र और अवनीश तथा बेटी दीप्ती को बराबर मिलेगी। यह धनराशि उनके आश्रित सदस्यों के खाते में 12:50-12:50 लाख भेजी जाएगी। पूरन सिंह जिला कासगंज के मुहल्ला सुदामापुरी थाना गंज डुंडवारा के रहने वाले थे। वह कन्नौज में पुलिस लाइन में तैनात थे। 26 अप्रैल 2021 को उनकी कोरोना संक्रमण के कारण मौत हो गई ती। उनकी पत्नी और बेटे को सांसद सुब्रत पाठक ने धनराशि से जुड़े कागज सौंपे। डीएम राकेश कुमार मिश्र ने बताया कि गुरुवार को मृतक आश्रितों के खातों में धनराशि पहुंच जाएगी। उन्होंने बताया कि जनपद में ड्यूटी के दौरान 12 शिक्षकों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है। सभी के खातों में 30-30 लाख रुपये की धनराशि भेजी जा चुकी है। उन्होंने बताया कि कोविड-19 से मृत हुए लोगों के परिवारों को भी सहायता दी जाएगी। बताया कि इन सभी को 50-50 हजार रुपये की राहत राशि दी जाएगी। जनपद में ऐसे 114 लोगों की सूची बन चुकी है। जल्द ही सभी को धनराशि दी जाएगी।