फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के नेतृत्व में विगत दिनों पूर्व लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय से शुरु किये गये सदस्यता अभियान को सफल बनाने हेतु आज सपा नेता डा0 जितेन्द्र यादव ने घर-घर जाकर सपा की सदस्यता दिला रहे हैं।
इसी क्रम में आज उन्होने ग्राम पंचायत उजरामऊ में सदस्यता शिविर के आयोजन के तहत जिला सदस्यता प्रभारी चंद्रपाल सिंह यादव के साथ कईयों को सदस्यता दिलाई।
इस अवसर पर डा0 जितेन्द्र यादव ने कहा कि पार्टी को मजबूत करने के लिए हम सभी को मिलकर सदस्यता अभियान को और गति देनी होगी तब जाकर पार्टी मजबूत होगी।
कार्यक्रम में नि० विधानसभा अध्यक्ष अमृतपुर उदय प्रताप सिंह भोला यादव,नि० जिलाध्यक्ष लोहिया वाहिनी अनुराग यादव,मनोज यादव प्रधान,राजीव यादव प्रधान,नागेंद्र यादव,सलमान खान,अंशुल यादव,नि० विधानसभा उपाध्यक्ष आफाक अली जिला मीडिया प्रभारी इलियास मंसूरी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
