फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) राजेपुर थाना क्षेत्र में आज 16 वर्षीय छात्रा के साथ कुछ व्यक्तियों ने जबरन खीचकर छेड़छाड़ की और मारपीट करते हुए शादी करने का दबाव बनाया और नशे में सोने के कुन्डल छीन लिये।
आपको बतादें कि थाना राजेपुर के कमालुद्दीन नि0 सुन्दरलाल ने राजेपुर थाना में तहरीर दी है जिसमें उन्होने कमालुद्दीन थाना राजेपुर नि0 रामचन्द्र,परवीन,अमर सिंह,तुलसीदास नि0 कमालुद्दीन थाना राजेपुर पर आरोप लगाया है कि मेरी पुत्री परचून की दुकान से सामान लेने जा रही थी। इस बीच कुछ दूरी पर अपने घर के पास यह सभी बैठे थे और इनके साथ रिस्तेदार अनिल भी था, जो कि शाहजहांपुर निवासी है। इन सभी ने मेरी पुत्री को जबरन खीचंकर घर में बंद करके अभद्रता करते हुए मारपीट की तथा जबरदस्ती अनिल के साथ शादी करने का दबाव बनाया और पीटते हुए नशे की धुत में सोने के कुन्डल खींच लिये। जिसकी चीखपुकार सुनते हुए प्रार्थी पहुंच गया। तो इन सभी लोगों ने प्रार्थी की पिटाई कर डाली। प्रार्थी किसी तरह अपनी बहन को बचाकर निकल गया।
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …