लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो) यूपी की राजनीति में सपा-भाजपा के बीच बयानबाजी का दौर जारी है। इसी क्रम में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के एक बयान पर बीजेपी ने चौतरफा हमला करना शुरू कर दिया है। दरअसल एक निजी चैनल के कार्यक्रम के दौरान अखिलेश यादव ने ऑफर देने के अंदाज में केशव प्रसाद मौर्य के लिए कहा था कि 100 विधायक ले आएं, समाजवादी पार्टी उन्हें सीएम बना देगी। इस बयान पर केशव प्रसाद मौर्य ने पलटवार किया और कहा कि वो अपने 100 विधायक बचाएं वो सब भाजपा में आने को तैयार हैं। अब इस मामले में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने अखिलेश यादव पर जवाबी हमला बोला है।
भूपेंद्र सिंह चौधरी ने ट्वीट कर कहा है कि केशव प्रसाद मौर्य संगठन के, पार्टी के प्रमाणित एवं भाजपा की विचारधारा के लिए समर्पित कार्यकर्ता हैं। वह सदैव हमारे साथ रहेंगे, किसी स्वार्थ में पड़ने वाले नेता नहीं हैं। वह अखिलेश यादव को चलाएंगे, अखिलेश यादव उन्हें क्या चला पाएंगे? भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि अखिलेश यादव तो अपने गठबंधन की, अपने परिवार की, अपनी पार्टी की, अपने विधायकों की भी चिंता कर लें क्योंकि उनके विधायक हमारे संपर्क में हैं।
एक निजी चैनल के कार्यक्रम में अखिलेश यादव से केशव प्रसाद मौर्य के हमलों को लेकर जब सवाल पूछा गया तो अखिलेश ने कहा, “बहुत कमजोर आदमी हैं। उन्होंने सपना तो देखा था मुख्यमंत्री बनने का आज भी ले आएं 100 विधायक। अरे बिहार से उदाहरण न लें वो, जो बिहार में हुआ वो यूपी में क्यों नहीं करते हैं? अगर उनमें हिम्मत है और उनके साथ अगर विधायक हैं। एक बार तो वो बता रहे थे कि उनके पास 100 से ज्यादा विधायक हैं। तो आज भी विधायक ले आएं समाजवादी पार्टी समर्थन कर देगी उनका।”
वहीं जब केशव प्रसाद मौर्य से अखिलेश के बयान पर पूछा गया तो उन्होंने कहा, “वो एक सामंतवादी मानसिकता के बन चुके हैं। समाजवादी पार्टी नाम की कोई पार्टी नहीं है एक परिवार की पार्टी है। उनके दावे में कोई दम नहीं है। भाजपा अपने आप में इतनी मजबूत पार्टी है, जिसको किसी के सहारे की जरूरत नहीं है। हमारे गठबंधन के जो साथी हैं, वो हमारे साथ हैं और उनके साथ मिलकर हम सरकार चला रहे हैं। वो अपने 100 विधायक बचाएं वो सब भाजपा में आने को तैयार हैं।”
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान,शराब की दुकानों का किया निरीक्षण
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी,फर्रुखाबाद के निर्देश पर जिला …