कन्नौज : किसान भाजपा के साथ था, है और रहेगा : स्वामी प्रसाद मौर्य

बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो)
उत्तर प्रदेश सरकार में श्रम एवं सेवायोजन मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य एक शादी समारोह में शामिल होने कन्नौज पहंचे तो उन्होंने ममता बनर्जी और किसानों को लेकर  बड़ा बयान दिया। ममता बनर्जी के उत्तर प्रदेश में भाजपा को हराने के लिए अखिलेश का साथ देने पर उन्होंने कहा कि – शीर्ष पर बैठे नेता का प्रभाव कहीं न कहीं हर जगह होता है और कहीं भी वह माईनस और प्लस कर सकते हैं हम उनको जीरो में नहीं नकार सकते हैं। किसान मसले पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि किसान पहले भी हमारे साथ था किसान आज भी हमारे साथ है और किसान आगे भी हमारे साथ रहेगा । भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह द्वारा दिए गए बयान कि उत्तर प्रदेश में जो शाहीन बाग बनाने की कोशिश करेगा उसके लिए श्मशान घाट तैयार है के एवज में उन्होंने कहा कि देखिए हमारी पार्टी के नेता हैं मोदी जी और मुख्यमंत्री हैं योगी जी इनके बयानों को ही संज्ञान में लेना चाहिए हर पार्टी में कुछ तुनक मिजाज टाइप के लोग होते हैं इनके बयानों को कभी भी गंभीरता से नहीं लेना चाहिये। सुब्रमण्यम स्वामी और ममता बनर्जी की मुलाकात को उन्होंने सामान्य बताया और कहा कि वह भाजपा के एक विद्वान नेता है। राजनीति में मुलाकाते शिष्टाचार वश भी हुआ करती है।

Check Also

कन्नौज : डीएम ने किया कस्तूरबा विद्यालय अनौगी का निरीक्षण

बृजेश चतुर्वेदी कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *