30 सितंबर तक चलेगा आयुष्मान पखवाड़ा, बनाए जाएंगे निःशुल्क आयुष्मान कार्ड

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) जनपद में आयुष्मान भारत योजना पखवाड़ा आज़ से शुरू हो रहा है जो 30 सितंबर तक चलेगा। जिसके तहत छूटे हुए लोगों के गोल्डन कार्ड बनाए जायेंगे l यह कहना है  मुख्य मुुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अवनीन्द्र कुमार का ।

सीएमओ ने बताया कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (आयुष्मान भारत) को पंख देने के लिए शासन ने सभी जनपदों में 15 सितम्बर से आयुष्मान पखवाड़ा चलाने के लिए निर्देश जारी किए हैं। जिले में अभी भी कई ऐसे परिवार हैं, जिनका योजना में नाम है लेकिन उनका आयुष्मान कार्ड बना हुआ नहीं है। इस पखवाड़े में उनसे संपर्क साधकर आयुष्मान कार्ड बनाने का काम तेजी से किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अभियान की सफलता के लिए लक्षित लाभार्थियों की ग्रामवार या वार्डवार सूची चस्पा करने और स्थानीय आशाओं को भी यह सूची दे दी गयी है।  

सीएमओ ने बताया कि आशा कार्यकर्ता भी आयुष्मान योजना में शामिल लोगों के घर जाकर इस योजना के लाभों के बारे में जानकारी दे रहीं हैं l साथ ही गोल्डन कार्ड भी बना रहीं हैं 

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी और योजना के नोडल अधिकारी डॉ रंजन गौतम ने बताया कि जनपद में 1,28,003 परिवार आयुष्मान भारत योजना के पात्र लाभार्थी हैं। इनमें 89,218 परिवारों में कम से कम एक लाभार्थी का आयुष्मान कार्ड बनाया जा चुका  है।  

डॉ रंजन ने बताया कि जिले से 7,82,384 लोगों को इस योजना के तहत लिया गया है जिसमें से 2,35,325 लोगों के गोल्डन कार्ड बनाए जा चुके हैं l इसके अलावा 8,394 लाभार्थियों ने इस योजना का लाभ उठाया है जिसके तहत लगभग 11.93 करोड़ रूपए का भुगतान सरकार द्वारा किया जा चुका है l 

उन्होंने बताया कि विशेष पखवाड़ा मनाने का उद्देश्य आयुष्मान कार्ड बनाने के कार्य को गति देना है। इसके अलावा आशा , आरोग्य मित्र और सीएचओ आष्युमान योजना में पात्र लाभार्थियों को चिन्हित कर उनके कार्ड बनवाएंगे। इसके लिए प्रत्येक परिवार में एक कार्ड बनवाने पर 5 रुपए व उसी परिवार के एक से अधिक कार्ड बनवाने पर 10 रुपए प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

सीडीओ की अध्यक्षता में गठित होगी टास्क फोर्स

आयुष्मान भारत योजना के जिला कार्यक्रम समन्वयक डॉ अमित मिश्रा ने बताया कि मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में टास्क फोर्स का गठन  किया जाएगा l इस दौरान क्षेत्र की आशा के साथ भी समन्वय स्थापित किया जाएगा। जो लाभार्थियों को कैंप तक लेकर जाएगी। इसके अलावा ब्लॉक स्तर पर प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी की अध्यक्षता में टीम बनाई जाएगी। 

यह है आयुष्मान योजना

आयुष्मान भारत योजना या प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, भारत सरकार की एक महत्वाकांक्षी स्वास्थ्य योजना है। इसका उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को मुफ्त स्वास्थ्य सुविधा  मुहैया कराना है। इसके अन्तर्गत आने वाले प्रत्येक परिवार को प्रति वर्ष 5 लाख तक के इलाज की सुविधा मुहैया करायी जाती है । योजना में राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा योजना व कल्याण केंद्र अहम् हैं। इसके अंतर्गत गर्भावस्था देखभाल और मातृ स्वास्थ्य, नवजात और शिशु स्वास्थ्य, बाल स्वास्थ्य, जीर्ण संक्रामक रोग, गैर संक्रामक रोग, मानसिक बीमारी का प्रबंधन, दांतों की देखभाल, बुजुर्ग के लिए आपातकालीन चिकित्सा सेवाएं इत्यादि शामिल हैं।

कैसे जाने आपका नाम है या नहीं

·         निशुल्क हेल्पलाइन नंबर 180018004444 पर काल करके।

·         अपने क्षेत्र की आशा कार्यकर्ता से भी जानकारी ले सकते हैं।

·         जनसेवा केंद्र में जाकर पता कर सकते हैं।

·         अस्पतालों में तैनात आरोग्य मित्रों के द्वारा भी जानकारी ले सकते हैं।

Check Also

आंबेडकर को अपमानित करने वालों को हमेशा के लिए सत्ता से बाहर कर देगा ‘पीडीए’ : अखिलेश यादव

‘‘अखिलेश की अपील : आइए हम सब मिलकर देश का संविधान और बाबा साहब का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *