फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) नगरपालिका में चल रहे भ्रष्टाचार को लेकर शहर के प्रमुख समाजसेवी एंव फर्रुखाबाद विकास मंच के संस्थापक मोहन अग्रवाल ने जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह को एक ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया है।
ज्ञापन में समाजसेवी मोहन अग्रवाल ने आरोप लगाया है कि अमृत योजना के तहत पालिका द्वारा 9 जगहों पर मिनी नलकूप लगाये गये थे जिसमें कई नलकूप बंद हो गये हैं। जिसका ठेका पालिकाध्यक्ष ने अपने चेहतों को दिया था। पालिकाध्यक्ष ने शासन की महत्वाकांक्षी परियोजना में जमकर धांधली की है और लगभग 60 लाख रुपये का बंदरबाट किया है। जिसकी जांच होनी चाहिए। उन्होने कहा कि रेलवे रोड पर पालिका द्वारा वर्तमान में नाली का निर्माण कराया जा रहा है, जो घटिया रुप में निर्माण हो रहा है। दोनों साइड लगे बिजली के खंभे बीच में लाकर डीवाइडर के रुप में प्रयोग किये जंाए। रेलवे रोड का पुनः निर्माण पेवर ब्रिक से न कराकर सीसी/हाट मिक्स से कराया जाए। महादेवी वर्मा की मूर्ति के आस-पास संुदरीकरण कराकर वहां पर लगने वाली ठेली दुकानदारों के लिए कहीं अंन्यत्र जगह उपलब्ध कराया जाए।
Check Also
आंबेडकर को अपमानित करने वालों को हमेशा के लिए सत्ता से बाहर कर देगा ‘पीडीए’ : अखिलेश यादव
‘‘अखिलेश की अपील : आइए हम सब मिलकर देश का संविधान और बाबा साहब का …