नई दिल्ली। (आवाज न्यूज ब्यूरो) लखीपुर खीरी में दो सगी बहनों की लाश मिलने के मामले में राजनीति भी तेज हो गई है। कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने इस मसले को योगी आदित्यनाथ सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने ट्विीट करके यूपी की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया और कहा कि विज्ञापन देने से कानून व्यवस्था ठीक नहीं हो जाती है।
दरअसल, उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में बुधवार को निघासन के पास तमोलिनपुरवा में बुधवार की शाम दो सगी बहनों की लाश मिलने से सनसनी फैल गई थी। सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजना चाहा लेकिन ग्रामीणों ने विरोध किया। इस दौरान पुलिस और ग्रामीण आमने-सामने आ गए थे। पुलिस ने किसी तरीके से शव को कब्जे में लेकर एंबुलेंस में रखा तो गांव के लोगों ने निघासन चैराहे पर एंबुलेंस को रोक लिया था घंटों हंगामा चलता रहा लेकिन पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।
वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने निघासन में 2 लड़कियों की मौत पर ट्वीट किया है। उन्होंने कहा कि लखीमपुर में दो बहनों की हत्या की घटना दिल दहलाने वाली है। परिजनों का कहना है कि उन लड़कियों का दिनदहाड़े अपहरण किया गया था। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि रोज अखबारों व टीवी में झूठे विज्ञापन देने से कानून व्यवस्था अच्छी नहीं हो जाती. है। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि आखिर उप्र में महिलाओं के खिलाफ जघन्य अपराध क्यों बढ़ते जा रहे हैं?
Check Also
महाराष्ट्र के परभणी पहुंचे नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी : हिंसा में पीड़ित परिवारों से की मुलाकात
नई दिल्ली। (आवाज न्यूज ब्यरो) कांग्रेस नेता एवं लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी आज परभणी …