लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो) सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने राज्य में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार पर हमला किया और हाथरस सामूहिक बलात्कार और हत्या के साथ जुड़वां मौतों की तुलना की।
लखीमपुर खीरी कांड की तुलना हाथरस की घटना से करते हुए सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा कि निघासन थाना क्षेत्र में दो दलित बहनों का अपहरण कर हत्या उनके पिता का पुलिस पर आरोप बेहद गंभीर है कि उन्होंने ‘पंचनामा’ और पोस्ट किया। परिवार की सहमति के बिना शव का पोस्टमार्टम। लखीमपुर में किसानों के बाद अब दलितों की हत्या ‘हाथरस’ की बेटी की हत्या की पुनरावृत्ति है।
Check Also
संसद के कलुषित परिवेश का जिम्मेवार कौन?
संसद में शोर-शराबा, वेल में जाकर नारेबाज़ी करना, एक-दूसरे पर निजी कटाक्ष करना यहां तक …