लखीमपुर खीरी की घटना ने सरकार के महिला सुरक्षा दावों की पोल खोली : मायावती

लखनऊ। (आवाज न्यूज ब्यूरो) बसपा सुप्रीमो मायावती ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा कि लखीमपुर खीरी में हुई घटना ने यूपी में महिला सुरक्षा के दावों की पोल खोल दी है। इस तरह की घटनाएं हाथरस कांड जैसे मामलों पर लीपापोती करने से होती हैं। उन्होंने सरकार से अपनी प्राथमिकताओं में सुधार की अपील की है।
उन्होंने ट्वीट कर कहा कि लखीमपुर खीरी में मां के सामने दो दलित बेटियों का अपहरण व दुष्कर्म के बाद उनके शव पेड़ से लटकाने की हृदय विदारक घटना सर्वत्र चर्चाओं में है, क्योंकि ऐसी दुःखद व शर्मनाक घटनाओं की जितनी भी निन्दा की जाए वह कम है। यूपी में अपराधी बेखौफ हैं क्योंकि सरकार की प्राथमिकताएं गलत हैं। यह घटना यूपी में कानून-व्यवस्था व महिला सुरक्षा आदि के मामले में सरकार के दावों की जबर्दस्त पोल खोलती है। हाथरस सहित ऐसे जघन्य अपराधों के मामलों में ज्यादातर लीपापोती होने से ही अपराधी बेखौफ हैं। यूपी सरकार अपनी नीति, कार्यप्रणाली व प्राथमिकताओं में आवश्यक सुधार करे। लखीमपुर खीरी की घटना पर देश भर में गुस्से का माहौल है। लोग राज्य में कानून व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं।

Check Also

सपा ने किसान दिवस के रूप मनाई चौधरी चरण सिंह की जयंती,किसानों के हित में लड़ने का लिया संकल्प

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) शहर के आवास विकास स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर चौधरी चरण …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *