उन्मुखीकरण कार्यक्रम में विधायक ने दिया प्रधान और शिक्षकों के समन्वय पर जोर
बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज। निपुण लक्ष्य के अन्तर्गत बुनियादी भाषा एंव गणितीय कौशलों पर जोर देने की आवश्यकता है। निपुण भारत मिशन एक मिशन के रूप में कार्य कर रही है। प्रशिक्षण के दौरान यह भी बताया जाए कि विद्यालयों में बच्चों के साथ अच्छे आचरण के साथ व्यवहार करेें। निपुण भारत मिशन के तहत हमारे सभी शिक्षक बच्चों को इस तरह निपुण करें कि हमारा जनपद प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त करें।
यह उद्गार आज विधायक तिर्वा कैलाश राजपूत एंव जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने “निपुण भारत“ एवं आपरेशन कायाकल्प के तहत ग्राम प्रधान एंव प्रधानाध्यापकों की एक दिवसीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण हेतु ब्लाक स्तरीय संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुये राॅयल गार्डन तिर्वागंज में दिये।
विधायक कैलाश राजपूत ने कहा कि हमारे ग्राम प्रधान एंव प्रधानाध्यापकगण दोनों ही आवश्यक कड़ी है। अगर यह दोनों मिलकर कार्य करें तो हमारा प्रदेश बहुत आगे बढ़ेगा। उन्होने कहा कि निपुण भारत मिशन एक मिशन के रूप में कार्य कर रहा है। इससे शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार होगा और बच्चों का बेहतर भविष्य बनेगा।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने अपने सम्बोधन में कहा कि निपुण भारत मिशन के तहत हमारे सभी शिक्षक बच्चों को इस तरह निपुण करें कि हमारा जनपद प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त करें। उन्होनें कहा कि आपरेशन कायाकल्प के तहत हमारे ग्राम प्रधान एंव प्रधानाध्यापक 19 पैरामीटर पर आपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत समस्त कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण करें। उन्होनें कहा कि कक्षा 3 के सभी बच्चों के पढ़ने-लिखने और संख्या ज्ञान में ग्रेड स्तर की अपेक्षित योग्यता प्राप्त करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय मूलभूत साक्षरता और संख्या ज्ञान मिशन निपुण भारत प्रारम्भ किया गया है। उन्होनें कहा कि जिन विद्यालयों में यदि किसी भी प्रकार की कोई कमी है तो उसको समय-समय पर पूर्ण करायें।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी आर0 एन0 सिंह ने मिशन कायाकल्प पर जोर देते हुये कहा कि सभी ग्राम प्रधान एंव प्रधानाध्यापक इस बात पर जोर दे कि जिन विद्यालयों में 19 पैरामीटर के तहत कार्य पूर्ण नही है उनको एक माह के भीतर पूर्ण करायें। उन्होनें कहा कि निपुण भारत एक मिशन है इससे शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार होगा और बच्चों का बेहतर भविष्य बनेगा।
विधायक एवं जिलाधिकारी ने पशु पालन विभाग द्वारा लम्पी रोग के रोगथाम हेतु टीकाकरण अभियान के अन्तर्गत दो एम्बुलेंसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
कार्यक्रम में प्राचार्य जिला प्रशिक्षण संस्थान, उपायुक्त मनरेगा, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी तिर्वा, आदि संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।