कन्नौज : डिप्टी कलेक्टर ने आंगनवाड़ी केंद्रों का हाल जाना

बृजेश चतुर्वेदी

कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) कन्नौज तहसील क्षेत्र में आंगनवाड़ी केंद्रों की दशा और दिशा जानने समझने निकली उप जिलाधिकारी गरिमा सिंह को आज लगातार दूसरे दिन प्रायः स्थितियां ठीक मिली। आज उन्होंने शहर के मोहल्ला भटपुरी और शेखपुरा का निरीक्षण किया।

आज स्वास्थ्य एवं सुपोषण दिवस भी था इसलिए इन दोनों केंद्रों पर निरीक्षण के दौरान टीकाकरण होता हुआ मिला। केंद्रों की साजसज्जा भी ठीक मिली और साफ सफाई भी ठीक पाई गई। सुश्री सिंह ने दोनों केंद्रों पर आंगनवाड़ी कार्यकर्त्री और एएनएम से कई सवाल पूछे, साथ ही बच्चो को टीका अथवा बूस्टर डोज़ लगवाने आयी महिलाओं से भी सवाल जवाब किये। इस निरीक्षण के दौरान कन्नौज ग्रामीण परियोजना की परियोजनाधिकारी विजय लक्ष्मी दुबे उनके साथ रही। 

कल उप जिलाधिकारी सुश्री सिंह ने  आंगनबाड़ी केन्द्र नसरापुर और प्राथमिक विद्यालय नसरापुर का निरीक्षण किया था। वहां उन्होंने आंगनवाड़ी केंद्र में प्रधान से समन्वय कर मरम्मत और पुताई कराने के निर्देश दिए थे और प्राथमिक विद्यालय में बच्चों को बैठाने के लिए बेंच की व्यवस्था करने हेतु बी एस ए को निर्देशित किया था।

Check Also

कन्नौज : डीएम ने किया कस्तूरबा विद्यालय अनौगी का निरीक्षण

बृजेश चतुर्वेदी कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *