फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष में सेवा पखवारा कार्यक्रम के अंतर्गत जय नारायण वर्मा रोड स्थित मूकबधिर विद्यालय में जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा निःशुल्क कृत्रिम अंग/ सहायक उपकरण परीक्षण व वितरण शिविर कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि रुपेश राजपूत एवं भाजपा जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता ने दिव्यांग जनों को उपकरण वितरित किए। इस कार्यक्रम के दौरान 13 लोगों को उपकरण वितरित किए गए। जिसमें व्हीलचेयर वैशाखी कान मशीन दो ट्राई साइकिल वितरण में शामिल है 100 दिव्यांग जनों को स्वीकृति पत्र दिया गया।
मुख्य अतिथि भाजपा सांसद मुकेश राजपूत ने कहा 2014 के बाद देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र की भाजपा सरकार दिव्यांग जनों के लिए एक आशा की किरण बनकर आई पहली बार किसी सरकार ने दिव्यांग जनों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य किया। केंद्र की सरकार ने भेदभाव ना करते हुए प्रत्येक जाति वर्ग और धर्म के दिव्यांग जनों के लिए विभिन्न योजनाएं चलाई। जनपद में भी बड़े पैमाने पर ऐसे कार्यक्रम आयोजित हुए जिसके माध्यम से विकलांग एवं दिव्यांग जनों को उपकरण उपलब्ध कराए गए। केंद्र की सरकार सबका साथ सबका विकास के साथ-साथ सब के विश्वास पर खरा उतरने का कार्य कर रही है।
भाजपा जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता ने कहा सेवा पर अखबारों के अंतर्गत चल रहे कार्यक्रम में सामाजिक कार्य को महत्व दिया जा रहा है नरेंद्र मोदी देश के सबसे लोकप्रिय नेता हैं आज भारत प्रत्येक मसलों पर अपनी स्पष्ट बात रखता है भारत की ताकत का एहसास पूरी दुनिया को हो रहा है विकलांग एवं दिव्यांग जनों के लिए किए जा रहे कार्य ऐतिहासिक है पिछली किसी भी सरकार ने दिव्यांग एवं विकलांग लोगों के लिए कोई कार्य नहीं किया।
इस कार्यक्रम के अवसर पर सिटी मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी अनिल चंद्रा,पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ भूदेव सिंह राजपूत, जिला कोषाध्यक्ष संजीव गुप्ता आदि मौजूद रहे।
Check Also
आबकारी की संदिग्ध ग्राम-बाग लकूला में दबिश
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …