लालू प्रसाद यादव फिर चुने गए आरजेड़ी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, 10 अक्टूबर को होगी औपचारिक घोषणा

नई दिल्ली। (आवाज न्यूज ब्यूरो) बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव 12वीं बार आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी उदय नारायण चैधरी ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि आगामी 9 अक्टूबर को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक और 10 अक्टूबर को तालकटोरा स्टेडियम में नेशनल काउंसिल की बैठक और खुला अधिवेशन में इसकी औपचारिक घोषणा की जाएगी। इसी दिन उन्हें निर्वाचन का प्रमाण पत्र भी मिलेगा।
बताते चलें कि बुधवार को एक मात्र उम्मीदवार निवर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव ने नई दिल्ली स्थित राजद के राष्ट्रीय कार्यालय में मुख्य निर्वाचन अधिकारी उदय नारायण चैधरी के सामने अपना नामांकन दाखिल किया था। बता दें कि 5 जुलाई 1997 को राजद की स्थापना हुई थी और तबसे इसके राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ही हैं।
राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्वाचन को लेकर मंगलवार को राष्ट्रीय परिषद सदस्यों की अंतिम सूची का प्रकाशन केंद्रीय कार्यालय दिल्ली, केन्द्रीय कैम्प कार्यालय पटना व सभी राज्यों के राज्य कार्यालयों में कर दिया गया। हालांकि 9 अक्टूबर को नई दिल्ली स्थित एनडीएमसी के कन्वेंशन सेंटर में निवर्तमान राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होगी जिसमें राष्ट्रीय परिषद की बैठक एवं पार्टी के खुले अधिवेशन में रखे जाने वाले प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी।

Check Also

सुप्रीम कोर्ट ने रोमियो डिसूजा से जुड़े धोखाधड़ी मामले में यूपी सरकार और एक व्यापारी को भेजा नोटिस, मांगा जवाब

नई दिल्ली (आवाज न्यूज ब्यूरो) उच्चतम न्यायालय ने बॉलीवुड निर्देशक एवं कोरियोग्राफर रोमियो डिसूजा से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *