औचक निरीक्षण पर निकले डीपीआरओ को मिली कई खामियां
बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) जिला पंचायतराज अधिकारी जितेंद्र कुमार मिश्रा ने आज विकास खण्ड जलालाबाद की ग्रामपंचायतों फतेहपुर जसोदा, जलालाबाद और मिरगांवा तथा विकास खण्ड गुगरापुर की ग्रामपंचायत सौसरापुर का औचक निरीक्षण किया।
ग्रामपंचायत फतेहपुर जसोदा के पंचायत सचिवालय में पंचायत सहायक उपस्थित मिलीं। सचिव प्रमोद यादव से मोबाइल पर बात करने पर उनके द्वारा बताया गया कि वे किसी कार्य से कन्नौज गए हुए हैं जब कि खण्ड विकास अधिकारी से बात करने पर उनके द्वारा बताया गया कि सचिव का ब्लॉक मुख्यालय से बाहर होने विषयक कोई जानकारी नहीं है। सचिव प्रमोद यादव बिना किसी सूचना के अपने क्लस्टर एवं ब्लॉक मुख्यालय से बाहर हैं जो अनुचित है। उक्त ग्रामपंचायत में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रवंधन का भी कोई कार्य अभी शुरू नहीं कराया गया है सचिव प्रमोद यादव को चेतावनी जारी की
ग्रामपंचायत जलालाबाद के सचिवालय में सचिव संदीप श्रीवास्तव उपस्थित मिले। यहाँ के पंचायत सहायक द्वारा इस्तीफा दिया जा चुका है। ठोस व तरल अपशिष्ट प्रवंधन के अंतर्गत वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम और सोक पिट का निर्माण किया गया है परंतु अभी बहुत अधिक कार्य करने की आवश्यकता है जिसके लिए सचिव को निर्देश दिए गए।
ग्रामपंचायत मिरगांवा के सचिवालय में सचिव, पंचायत सहायक व प्रधान उपस्थित मिले। ठोस व तरल अपशिष्ट प्रवंधन के अंतर्गत अभी कोई कार्य शुरू नहीं किया गया है जिसके लिए सचिव राम अनंत को कड़े निर्देश दिए गए। सफाई की भी बहुत अधिक आवश्यकता है जिसके लिए सचिव व प्रधान को प्रभावी कार्यवाही करने हेतु कहा गया।
ग्रामपंचायत सौसरापुर के सचिव मुजीब सचिवालय में पंचायत सहायक व प्रधान के साथ उपस्थित मिले। सी एस सी का निर्माण कार्य होता हुआ पाया गया। परंतु ठोस व तरल अपशिष्ट प्रवंधन के लिए कोई कार्य प्रारंभ नहीं पाया गया। सचिव व प्रधान को तत्काल कार्य शुरू कराए जाने के निर्देश दिए गए। ए डी ओ पंचायत स्तर से प्रभावी अनुश्रवण न किये जाने के कारण ही दोनों विकास खण्डों की स्थिति संतोषजनक नहीं है जिसके लिए गुगरापुर ए डी ओ पंचायत राजेन्द्र सिंह व जलालाबाद के प्रभारी ए डी ओ पंचायत राम अनंत को कठोर चेतावनी निर्गत की जाती है।