कन्नौज : अवैध असलहे बनाने की फैक्ट्री पकड़ी

बृजेश चतुर्वेदी

कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) पुलिस ने कटरी क्षेत्र में चल रही है एक और असला फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। मुखबिर की सूचना पर जब पुलिस ने अवैध असलहा फैक्ट्री में छापा मारा तो फैक्ट्री संचालक का एक साथी फरार हो गया, संचालक को पुलिस ने मौके से दबोच लिया है। असलहा फैक्ट्री से दो राइफल, चार तमंचे सहित भारी मात्रा में कारतूस व अधबने तमंचे बरामद हुए है। सदर कोतवाली पुलिस को सूचना मिली की कटरी क्षेत्र के रामस्वरूप पुरवा गांव का पराग गंगा किनारे अवैध असलहा फैक्ट्री संचालित कर रहा है। जिसके बाद पुलिस ने पराग की निगरानी शुरू कर दी। पूरी तैयारी कर बाद आज पुलिस ने उसकी अवैध असलहा फैक्ट्री में छापा मार दिया। छापे के दौरान पराग

के कब्जे से 4 तमंचा देशी 315 बोर नाजायज व 2 रायफल व 5 खोखा कारतूस असलहा बनाने के उपकरण  बरामद हुये।

 पुलिस ने शातिर पराग को दबोच लिया। एसपी कन्नौज कुंअर अनुपम सिंह ने बताया कि अवैध शस्त्र फैक्ट्री संचालक को जेल भेज दिया गया है। उन्होने बताया कि जल्द ही उसका फरार साथी उम्मन निवासी जनपद फर्रूखाबाद पुलिस की गिरफ्त में होगा।

Check Also

योगी सरकार का ऐतिहासिक फैसला : अब बिना नक्शा पास कराए बन सकेंगे छोटे घर

योगी सरकार का निर्माण क्षेत्र में बड़ा फैसला  बृजेश चतुर्वेदी लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो)  मुख्यमंत्री योगी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *